दुमका : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हथियापाथर गांव में बुधवार की रात गणेश टुडू ने अपनी पत्नी सुनीता सोरेन (28 वर्ष) की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने गणेश को गिरफ्तार कर दुमका कोर्ट में प्रस्तुत किया. जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जानकारी के मुताबिक गणेश को शराब पीने की आदत थी. बुधवार की रात शराब के नशे में धुत था. इसी दौरान वह किसी बात पर अपनी पत्नी से उलझ गया. बात बढ़ने पर उसने लाठी उठा ली और पत्नी की बुरी तरह से पिटाई कर दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. गणेश के भाई का परिवार उससे अलग रहता है.
उसके घर में केवल एक छोटा बच्चा था. शोर सुनकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे और गणेश को पकड़ लिया. परिवारवालों ने सोचा कि सुबह होने पर घायल महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जायेंगे, पर तब तक महिला ने गंभीर जख्म के कारण दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर गुरुवार को पुलिस मौके पर पहुंची. शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हत्यारे पति गणेश सोरेन को गिरफ्तार कर लिया.