।। शचिंद्र कुमार दास ।।
खरसावां : ज्योतिष्पीठाधीश्वर एवं द्वारकापीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्यस्वामी स्वरुपानंद सरस्वती जी महाराज गुरुवार को सरायकेला राजवाडीपहुंचे. यहां पहुंचने पर सरायकेला राजपरिवार के राजा प्रताप आदित्यसिंहदेव, रानी अरुणिमा सिंहदेव समेत बडी संख्या में लोगों ने शंकराचार्यमहाराज का पादुका पूजन किया. मौके पर उन्होंने कहा कि सनातन धर्म कीरक्षा होनी चाहिये. इसके लिये जरुरी है अयोध्या में भगवान राम के भव्यमंदिर का निर्माण हो. भगवान राम का मंदिर बनना चाहिये. उन्होंने कहा किअपने देश में बडे पैमाने पर धर्मांतरण हो रही है.
सरकार को चाहिये किधर्मांतरण पर रोक लगाये. उन्होंने कहा कि कुछ संप्रदाय सनातन धर्म कोविकृत करने का कार्य कर रही है, उससे देश को बचाने की आवश्यकता है.शंकराचार्य स्वामी स्वरुपानंद सरस्वती ने कहा कि सरकार को चाहिये कि देशको नशा मुक्त करें. इसके लिये सरकार ठोक कदम उठावे.