नयी दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गोवा और मणिपुर में भाजपा की सरकार को लेकर भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, जैसा की मैंने पहले ही कहा था कि पंजाब, गोवा और मणिपुर में कांग्रेस ने बड़ी जीत दर्ज की, लेकिन हमें सरकार बनाने का मौका नहीं दिया गया. भाजपा जो गोवा और मणिपुर में दूसरे नंबर की पार्टी रही है उसे सरकार बनाने का मौका दिया गया.
राहुल गांधी ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने दोनों ही जगहों पर पैसा लेकर सरकार बनाया है. भाजपा ने गोवा और मणिपुर में सरकार की चोरी की है. उन्होंने कहा, पंजाब की जनता ने कांग्रेस पर भरोसा जताया और हमें वहां बहुमत की सरकार बनाने का मौका मिला.
#WATCH: BJP has used money to win power in Manipur and Goa, they stole Governments, says Congress VP Rahul Gandhi in Chandigarh pic.twitter.com/XIffdr0lEH
— ANI (@ANI) March 16, 2017