13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाजार खुलते ही रुपये की जोरदार शुरुआत, 29 पैसे बढ़कर 65.40 पर खुला

मुंबई : डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गुरुवार को भी शानदार तेजी के साथ हुई. 2 नवंबर, 2015 के बाद रुपया सबसे मजबूत स्तर पर खुला है और ये 16 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 65.40 के स्तर पर खुला है. […]

मुंबई : डॉलर के मुकाबले रुपये की शुरुआत गुरुवार को भी शानदार तेजी के साथ हुई. 2 नवंबर, 2015 के बाद रुपया सबसे मजबूत स्तर पर खुला है और ये 16 महीने की ऊंचाई पर दिख रहा है. डॉलर के मुकाबले रुपया 29 पैसे की जोरदार बढ़त के साथ 65.40 के स्तर पर खुला है.

डॉलर में दबाव और एक्सपोर्टर की ओर से डॉलर बेचने से रुपये को सपोर्ट मिला है, जिसके चलते बुधवार को भी रुपये में अच्छी बढ़त देखने को मिली थी. डॉलर के मुकाबले रुपया बुधवार को 13 पैसे की मजबूती के साथ 65.69 के स्तर पर बंद हुआ था.

इस बीच, खबर यह भी है कि अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक ने ब्याज दरों में 0.25 फीसदी बढ़ोतरी का फैसला किया है. साथ ही, आगे भी दरों बढ़ाने की बात कही है. फेड चेयरपर्सन जेनेट येलेन ने इस साल तीन बार ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत भी दिये. डिस्काउंट रेंज में भी 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है. डिस्काउंट रेट 0.25 फीसदी बढ़ाकर 1.50 फीसदी किया गया है.

साथ ही साल 2018 का जीडीपी अनुमान भी बढ़ा दिया है. वहीं, 2017, 2019 के जीडीपी अनुमान में कोई बदलाव नहीं किया गया है. फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों की रेंज 0.75-1 फीसदी तय की है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें