Advertisement
आज एक लाख लोगों को नहीं मिलेगा पीने का पानी
राजधानी के बड़े हिस्से में करीब एक लाख की आबादी को गुरुवार को पीने का पानी नहीं मिलेगा. बुधवार को कांटाटोली चौक से बहूबाजार जानेवाली सड़क के ठीक नीचे से गुजरनेवाली पानी की मुख्य पाइप लाइन (33 इंच-टाउन लाइन) क्षतिग्रस्त गयी, जिससे लाखों लीटर पानी बह गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने बताया […]
राजधानी के बड़े हिस्से में करीब एक लाख की आबादी को गुरुवार को पीने का पानी नहीं मिलेगा. बुधवार को कांटाटोली चौक से बहूबाजार जानेवाली सड़क के ठीक नीचे से गुजरनेवाली पानी की मुख्य पाइप लाइन (33 इंच-टाउन लाइन) क्षतिग्रस्त गयी, जिससे लाखों लीटर पानी बह गया. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को इस पाइप लाइन की मरम्मत की जायेगी. इस दौरान कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित रहेगी.
रांची : कांटाटोली-बहूबाजार सड़क के नीचे से गुजरनेवाली मुख्य पाइप लाइन (33 इंच-टाउन लाइन) बुधवार सुबह 9:00 बजे क्षतिग्रस्त हो गयी. इसके बाद से लगातार पानी का बहाव जारी है. देर शाम तक इससे लाखाें लीटर पानी के बरबाद होने की आशंका जतायी जा रही है. पानी का बहाव इतना तेज था कि उसके प्रेशर से बगल में जाम नाली खुद ही साफ हो गयी. वहीं बड़ी मात्रा में पानी खादगढ़ा स्थित बिरसा बस स्टैंड के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने से होकर भी बह रहा था, जिससे वहां से आने-जानेवाले लोगों को भी परेशानी हो रही थी.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को इस पाइप लाइन की मरम्मत की जायेगी. इस वजह से टाउन लाइन से जलापूर्ति बाधित रहेगी. संभावना जतायी जा रही है कि यदि मरम्मत का काम शाम तक पूरा हो जाता है, तो शुक्रवार से पेयजलापूर्ति सामान्य रूप से की जायेगी. काम को जल्द से जल्द पूरा कराने के लिए जेसीबी को लगाया जायेगा. गौरतलब है कि पहले भी कई बार इसी जगह पर मुख्य पाइप लाइन फटी थी. हालांकि, जब भी इसकी मरम्मत हुई, गड्ढे को ठीक से नहीं भरा गया. यह पाइप लाइन मुख्य सड़क के बीचोबीच है, जिस पर हमेशा भारी वाहन गुजरते रहते हैं. यही वजह है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों के आवागमन के दबाव से यह पाइप फट जाता है.
विभाग के पास नहीं है पानी का बहाव रोकने की तत्काल व्यवस्था : पेयजल एवं विभाग के पास तत्काल पानी का बहाव रोकने की व्यवस्था नहीं है. अचानक पाइप लाइन फटने के बाद उसकी मरम्मत के लिए अगले दिन का इंतजार करना पड़ता है. एक दिन सारी व्यवस्था करने में लग जाता है. तब तक लाखों लीटर पानी बह जाता है. यदि तत्काल इस तरह की खराबी को रोकने की व्यवस्था रहने से पानी की बरबादी को रोका जा सकता है.
इन इलाकों को नहीं मिलेगा पानी
-कोकर अौद्योगिक क्षेत्र व उसके आसपास के इलाके -रांची रेलवे स्टेशन
-रांची रेलवे कॉलोनी -चुटिया -लोवाडीह -कांटाटोली चौक व उसके आसपास के इलाके – लालपुर के कुछ इलाके -एमइएस नामकुम -डोरंडा ग्वालाटोली – अोवरब्रिज के नीचे का इलाका – पटेल चौक के आसपास के इलाके.
शहरी लाइन की मरम्मत गुरुवार सुबह से शुरू कर दी जायेगा. कोशिश होगी कि शाम तक काम पूरा कर लिया जाये. इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. शहरी पाइप लाइन से जलापूर्ति पूर्ण रूप से बंद रहेगी. इससे लगभग एक लाख की आबादी प्रभावित होगी. शुक्रवार से पेयजलापूर्ति सामान्य कर दी जायेगी.
मनोज चौधरी, कार्यपालक अभियंता, पेयजल स्वच्छता वितरण प्रमंडल रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement