रांची : रांची पुलिस ने जेएससीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 मार्च से होनेवाले तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच को लेकर सुरक्षा की तैयारी पूरी कर ली है. स्टेडियम के अंदर और बाहर सुरक्षा में 700 जवानों की तैनात रहेंगे. इसके अलावा 150 पुलिस अफसर और डीएसपी रैंक के 10 अफसरों को भी लगाया गया है.
डीएसपी रैंक के पुलिस अफसरों को प्रत्येक जोन की सुरक्षा की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. मजिस्ट्रेट की अलग से तैनाती की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अलग से ट्रैफिक पुलिस के जवानों को लगाया गया है. स्टेडियम के अंदर बिना टिकट या पास के कोई प्रवेश प्रवेश नहीं कर पायेगा. प्रवेश द्वारा पर मजिस्ट्रेट और पुलिस पदाधिकारियों दर्शकों की तलाशी लेने के बाद ही उन्हें अंदर जाने देंगे. स्टेडियम के अंदर बोतल, पटाखा, ट्रांजिस्टर, कैमरा, झोला, फेंकने लायक सामान, फल, अंडा, पेन अखबार, सिगरेट और खैनी ले जाने पर दर्शकों पर पाबंदी होगी.