9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा ने बाइक सवार को कुचला

जमशेदपुर. परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल कुंडू भवन के समीप अनियंत्रित हाइवा (जेएच05डब्ल्यू2292) ने बाइक (जेएच05बीए-9791) पर सवार कमल किशोर राय उर्फ टिंकू राय को कुचल दिया. दुर्घटना में कीताडीह ग्वाला बस्ती निवासी कमल किशोर राय की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार रात की है. कमल अपने एक अन्य साथी प्रवीण के साथ […]

जमशेदपुर. परसुडीह थाना अंतर्गत खासमहल कुंडू भवन के समीप अनियंत्रित हाइवा (जेएच05डब्ल्यू2292) ने बाइक (जेएच05बीए-9791) पर सवार कमल किशोर राय उर्फ टिंकू राय को कुचल दिया. दुर्घटना में कीताडीह ग्वाला बस्ती निवासी कमल किशोर राय की मौके पर ही मौत हो गयी. घटना शनिवार रात की है. कमल अपने एक अन्य साथी प्रवीण के साथ होंडा साइन बाइक पर खासमहल चार खंभा स्थित पंप से पेट्रोल लेकर स्टेशन की ओर लौट रहा था. तभी पीछे से आ रही हाइवा ने बाइक टक्कर मार दी.

टक्कर से बाइक के पीछे बैठा कमल उर्फ टिंकू नीचे गिर गया, इससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी. टिंकू को परिजन व पुलिस टीएमएच ले जा रहे थे, इस क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद घाघीडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा उर्फ बॉबी, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला पार्षद किशोर यादव सहित मृतक के परिजन परसुडीह थाना पहुंचे.

जन प्रतिनिधियों ने मृतक कमल के गरीब घर का युवक होने का हवाला देकर गाड़ी मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग पुलिस से की. कमल पान दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. तीन साल पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसे चार माह का एक पुत्र भी है. पुलिस की मध्यस्थता में मृतक के परिवार को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. दोनों पक्ष की रजामंदी के बाद गाड़ी मालिक ने मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये नगद तत्काल उपलब्ध कराया. इसके साथ ही एक लाख रुपये का चेक भी दिया.

पुत्र का चेहरा भी नहीं देख सका
परिवार के लोगों ने बताया कि टिंकू की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी. उसका चार माह का पुत्र है, लेकिन अब तक उसने अपने पुत्र का चेहरा भी नहीं देखा है. उसकी पत्नी गांव में है. होली के मौके पर वह गांव भी जाने वाला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें