टक्कर से बाइक के पीछे बैठा कमल उर्फ टिंकू नीचे गिर गया, इससे उसके सिर में गंभीर चोट आयी. टिंकू को परिजन व पुलिस टीएमएच ले जा रहे थे, इस क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद घाघीडीह भाजपा मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा उर्फ बॉबी, आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह, जिला पार्षद किशोर यादव सहित मृतक के परिजन परसुडीह थाना पहुंचे.
जन प्रतिनिधियों ने मृतक कमल के गरीब घर का युवक होने का हवाला देकर गाड़ी मालिक से मुआवजा दिलाने की मांग पुलिस से की. कमल पान दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. तीन साल पूर्व उसकी शादी हुई थी. उसे चार माह का एक पुत्र भी है. पुलिस की मध्यस्थता में मृतक के परिवार को डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने पर सहमति बनी. दोनों पक्ष की रजामंदी के बाद गाड़ी मालिक ने मृतक के परिजन को 50 हजार रुपये नगद तत्काल उपलब्ध कराया. इसके साथ ही एक लाख रुपये का चेक भी दिया.