12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमीन के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे : जिग्गा

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ सभा. किसनी गांव में जुटे 10 गांव के हजारों लोग. लोगों ने कहा : जब तक शरीर में खून का एक कतरा है आंदोलन जारी रहेगा. कामडारा(गुमला) : कामडारा प्रखंड के किसनी गांव में सीएनटी व एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन के खिलाफ सभा हुई. इसमें 10 गांव के […]

सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ सभा. किसनी गांव में जुटे 10 गांव के हजारों लोग. लोगों ने कहा : जब तक शरीर में खून का एक कतरा है आंदोलन जारी रहेगा.
कामडारा(गुमला) : कामडारा प्रखंड के किसनी गांव में सीएनटी व एसपीटी एक्ट में हुए संशोधन के खिलाफ सभा हुई. इसमें 10 गांव के हजारों लोग पहुंचे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झामुमो के केंद्रीय सदस्य जिग्गा मुंडा थे.
मौके पर श्री मुंडा के साथ लोगों ने एक स्वर में कहा कि जब तक शरीर में खून का एक कतरा है, आंदोलन जारी रहेगा. लोगों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सभा में निर्णय लिया गया कि जरूरत पड़ने पर हजारों की संख्या में लोग सड़क पर उतरेंगे. लेकिन सीएनटी-एसपीटी एक्ट में किये गये संशोधन को स्वीकार नहीं करेंगे. जिग्गा मुंडा ने कहा कि रघुवर सरकार की मंशा साफ नहीं है.
सरकार हम आदिवासियों की जमीन लूटने की योजना बनायी है. लेकिन मैं कह दूं जब तक मेरी सांस है अंतिम सांस तक मैं अपने आदिवासी समाज व जमीन के लिए लडूंगा. किसी भी हाल में जमीन को छीनने नहीं देंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास बाहरी हैं. वह झारखंड में आकर बसे और यहां का दाना-पानी खाये. जिस थाली में खाये उसी में छेद करने में लगे हैं. रघुवर सरकार बाहरी लोगों को लाकर यहां बसाना चाह रही है. हमारी जमीन को पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाह रही है. जल, जंगल व जमीन पर हमारा अधिकारी है.
इसे बरबाद होने नहीं देंगे. मौके पर सरिता गांव के सुधाकर सुरीन, नीरल भूइयां, पिम्पी गांव के प्रेम प्रकाश सुरीन, उनील सुरीन, किसनी गांव के ग्राम प्रधान नथनियल टोपनो, किसनी गांव के एमरेंसिया सुरीन, टीटीही के जोन सुरीन, बम्हनी के मिखाएल केरकेट्टा, मरचा के बिकसल टोपनो, टुरूंडू के अलेक्सियुस टोपनो, बोंगदा के सोस्तम टोपनो, पोचे के एसियन टोपनो, गोहारोम के बोवस लुगून, टीटी के इमिल सुरीन, गाब्रिसयल सुरीन, किसनी के नुवास टोपनो, बोंगदा के मसीदास टोपनो, विलियम बारला, बिलकन टोपनो, मोरिस टोपनो सहित हजारों लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें