रांची: प्रधानमंत्री आवास याेजना के तहत बनाये जानेवाले आवासों का लाभ अब ऐसे लाभुकों को भी मिलेगा, जिनके पास आवास निर्माण के लिए कम जमीन है. नगर निगम के पार्षदों की पहल पर निगम बोर्ड ने उक्त प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
जो लाभुक इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं, वे अपनी जमीन पर जी प्लस वन तक के भवन का निर्माण कर सकते हैं. निगम अधिकारी रामकृष्ण कुमार की मानें, तो डिजाइन में संशोधन के बाद अब इसके राशि भुगतान संबंधित प्रक्रिया में भी फेरबदल की जयेगी.
इसलिए उठाया गया यह कदम : प्रधानमंत्री आवास याेजना के तहत रांची नगर निगम लाभुक को आवास निर्माण के लिए 2.25 लाख की राशि उपलब्ध कराता है. वर्तमान में इस योजना के तहत आवास निर्माण के लिए काफी संख्या में ऐसे लोगों ने भी आवेदन दिया है, जिनके पास एक डिसमिल से भी कम जमीन है. निगम इतने कम जमीन पर ऐसे आवास निर्माण के योजना को मंजूरी नहीं देता है. परंतु अब एक डिसमिल से भी कम जमीन पर अब ऐसे भवन का निर्माण किया जा सकता है.