पटना : बिहार में गत वर्ष अप्रैल महीने में लागू पूर्ण शराबबंदी के बाद रंगों का त्योहार होली इस बार कडी सुरक्षा और परंपरागत हर्षोल्लास के बीच मनाया गया. होली की खुमारी केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव पर दिखी जिन्होंने अनोखे अंदाज में इस त्योहार को मनाया.
प्रदेश में भाजपा कार्यकर्ता जहां उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अपनी पार्टी के विजय के कारण होली पर्व धूमधाम से मनाते दिखे. वहीं केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामकृपाल यादव ने अपने समर्थकों के साथ ढोलक बजाते तथा गरीब लोगों को रिक्शा बिठाकर स्वयं रिक्शा चलाते हुए नजर आये.
रिक्शा चलाते हुए उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला. उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा कि होली के शुभ दिन पर रिक्शा वाले भाई संग बुजूर्गों को रिक्शा में बैठा कर खुद रिक्शा खींचा… जो आनंद और संतोष मिला उसे बयां नहीं किया जा सकता….
इधर, पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक संजीव चौरसिया ने होली पर्व के अवसर पर अपने समर्थकों के साथ बैलगाडी की सवारी की.
होली के शुभ दिन पर रिक्शा वाले भाई संग बुजूर्गों को रिक्शा में बैठा कर खुद रिक्शा खींचा। जो आनंद और संतोष मिला उसे बयाँ नहीं किया जा सकता। pic.twitter.com/I5RVKf9pdQ
— Ram Kripal Yadav (@ramkripalmp) March 13, 2017