नयी दिल्ली : नोटबंदी के बाद से बैकों और एटीएम से नकद निकासी पर आरबीआई ने लगाम लगा दिया था. आरंभ में यह सीमा काफी कम किया गया था. फिर उसमें ढील देते हुए इस साल फरवरी में निकासी की सीमा एक सप्ताह में 24 हजार किया गया.
लेकिन आरबीआई ने लोगों को होली का तोहफा दिया है. तोहफे में आरबीआई ने नकद निकासी की सीमा को पूरी तरह से अब समाप्त कर दिया है. यानी अब अपने खातों से आप अपनी मनमर्जी जितना चाहें उतना पैसे निकाल सकते हैं. कोई पाबंदी नहीं रह गयी है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.