15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धौनी 2019 विश्वकप में खेलेंगे या नहीं, तय करेगी चैम्पियंस ट्रॉफी

कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा कि तीन महीने में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी भारत के इस सबसे सफल क्रिकेट कप्तान के भविष्य का फैसला करेगी. बनर्जी ने एक अंडर 14 टूर्नामेंट के लांच के दौरान कहा, ‘‘फिलहाल उसका पूरा ध्यान चैम्पियंस ट्रॉफी पर है. अगर वह वहां […]

कोलकाता : महेंद्र सिंह धौनी के बचपन के कोच केशव बनर्जी ने कहा कि तीन महीने में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी भारत के इस सबसे सफल क्रिकेट कप्तान के भविष्य का फैसला करेगी.

बनर्जी ने एक अंडर 14 टूर्नामेंट के लांच के दौरान कहा, ‘‘फिलहाल उसका पूरा ध्यान चैम्पियंस ट्रॉफी पर है. अगर वह वहां सफल होता है तो मुझे लगता है कि वह विश्व कप 2019 तक खेलेगा.’ बनर्जी का मानना है कि सफलता के प्रतिशत में गिरावट के बावजूद दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फिनिशर में से एक धौनी अब भी काफी चतुर हैं.

कोच ने कहा, ‘‘यह नैसर्गिक है कि आयु बढ़ने के साथ आप उसी स्ट्राइक रेट के साथ रन नहीं बना सकते. लेकिन उसकी इच्छा शक्ति और खेल का आकलन करने की क्षमता दो ऐसी चीजे हैं जो उसे विशेष बनाती हैं. चैम्पियन्स ट्रॉफी से पहले खुद को लय में रखने के लिए वह घरेलू एकदिवसीय टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी) खेल रहा है.’ वर्ष 2014 में ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहकर सबको हैरान करने वाले धौनी ने जनवरी में भारत की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी.
इंडियन प्रीमियर लीग 10 के लिए जिस तरह राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स ने धौनी को कप्तानी से हटाया उससे भी बनर्जी नाखुश हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह टीम के मालिकों का फैसला लगता है क्योंकि धौनी के पास इस सत्र में खेलने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है (चेन्नई सुपरकिंग्स के निलंबन के कारण).’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें