पोर्ट ओ प्रिंस : हैती के गोनैवेस शहर में आज एक तेज रफ्तार बस लोगों की भीड़ में घुस गई जिससे 34 लोग मारे गये और 15 अन्य घायल हो गये. यह शहर पोर्ट ओ प्रिंस से करीब 150 किलोमीटर दूर है.
हैती नागरिक सुरक्षा कार्यालय की प्रमुख मैरी अलटा जीन बैपटिस्ट ने कहा, ‘पहले यह बस राहगीरों के बीच घुस गई जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया.’ इसके बाद भागने के क्रम में ड्राइवर ने बस संगीत बैंड से जुड़े लोगों के बीच घुसा दी जिससे 33 लोगों की मौत हो गई.