17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में भाजपा की जीत देश में राजनीतिक स्थिरता प्रदान करेगी : सीताराम शर्मा

कोलकाता : देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर शनिवार को हिंदुस्तान क्लब में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कई विशिष्ट उद्योगपति, व्यवसायी व समाजसेवी मौजूद रहे. उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत व मजबूत स्थिति को देखते हुए कहा कि यह उद्योग जगत के विकास में […]

कोलकाता : देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजों को लेकर शनिवार को हिंदुस्तान क्लब में मिलन समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में कई विशिष्ट उद्योगपति, व्यवसायी व समाजसेवी मौजूद रहे.
उन्होंने उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत व मजबूत स्थिति को देखते हुए कहा कि यह उद्योग जगत के विकास में और सहायक साबित होगा.
चुनाव के नतीजे के बारे मेें वेस्ट बंगाल फेडरेशन ऑफ यूनाइटेड नेशंस एसोसिएशन के चेयरमैन व भारत चेंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में एक तरह से भाजपा की नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जीत हुई है. उत्तर प्रदेश में भाजपा की मजबूत स्थिति का सबसे बड़ा कारण हिंदूत्व है. इस बार चुनाव में ‘सबका साथ, सबका विकास’ की बात के स्थान पर भाजपा ने हिंदूत्व पर बल दिया. हमेशा देखा गया है कि जब भी हिंदूत्व की लहर उठती है, तो जातिवाद से ऊपर उठ कर सबको एक करती है. यहां सपा, कांग्रेस और बसपा की हार को जातिवाद के संदर्भ में देखा जा सकता है.
यह जीत एक तरह से पूरे देश में राजनीतिक स्थितरता प्रदान करेगी. यूपी में इस बार अल्पसंख्यकों के वोट का कुछ हिस्सा भी भाजपा की झोली में गया होगा. यूपी के लोगों का सपा के अखिलेश यादव के प्रति भरोसा टूटा और नरेंद्र मोदी के प्रति विश्वास बढ़ा है. चुनाव के पहले ऐसा लग रहा था कि नोटबंदी का प्रभाव चुनाव के नतीजों पर पड़ेगा, लेकिन नोटबंदी का कोई प्रभाव चुनाव के नतीजों पर नहीं दिखा. इससे साफ है कि कहीं न कहीं लोगों का विश्वास मौजूदा केंद्र सरकार पर है. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफल रहे हैं.
पंजाब में आप की हार काफी अप्रत्याशित रही है. वहां कांग्रेस की जीत का श्रेय कैप्टन अमरिंदर सिंह की छवि को दी जा सकती है. श्री शर्मा ने कहा है कि यूपी में भाजपा की जीत से मंगलवार को शेयर बाजार में भी उछाल आने की संभावना है. अन्य कुछ राज्यों में कांग्रेस की जीत से यह साफ है कि देश में उसकी भी राजनीतिक शक्ति है और यदि भाजपा का कोई विकल्प है, तो वह कांग्रेस हो सकती है.
मिलन समारोह में जुगल किशोर सराफ, हरि मोहन बांगड़, पीआर अग्रवाल, हरि प्रसाद बुधिया, नवल राजबड़िया, संतोष सराफ, एमजी खेतान, सीवी देसाई, शिव कुमार बांगड़, भानीराम सुरेका, ऋषि बागड़ी, आदर्श हलवासिया, छगनलाल अग्रवाल, केके चिड़ीमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें