17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलिका दहन आज, कल होली

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली की धूम मची हुई है. रविवार को होलिका दहन होने की वजह से लोगों में होली को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच चुका है. शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव के साथ होली संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन […]

कटिहार : जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में होली की धूम मची हुई है. रविवार को होलिका दहन होने की वजह से लोगों में होली को लेकर उत्साह चरम पर पहुंच चुका है. शांतिपूर्ण एवं आपसी सद्भाव के साथ होली संपन्न कराने को लेकर जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. संयुक्त आदेश के तहत विभिन्न थानों के संवेदनशील स्थानों पर वरीय पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है.

इधर होली का उमंग सिर चढ़ कर बोलने लगा है. रविवार से अगले तीन दिनों तक अवकाश रहने की वजह से विभिन्न सरकारी कार्यालय में कार्यरत अधिकारी व कर्मियों ने शनिवार को ही रंग व अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई दी है. वहीं बाजारों में खरीदारी को लेकर आज भी भीड़ देखी गयी. खासकर पकवान बनाने वाली सामग्री, रेडिमेड कपड़ा, पिचकारी, रंग अबीर, गुलाल की दुकानों पर भीड़ देखी जा रही है.

आज जलेगी होलिका : शहर के बड़ा बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर रविवार को होलिका दहन की जबरदस्त तैयारी की गयी है. होलिका दहन को लेकर आयोजकों तथा आसपास के लोगों में उत्साह देखा जा रहा है. प्रशासन ने भी होलिका दहन वाले स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये है. वहीं बड़ा बाजार होलिका दहन स्थल पर एसडीपीओ लाल बाबू यादव, एसडीओ सुभाष प्रसाद, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू सहित उसके अलग अलग मार्ग पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल तैनात रहेंगे.
होली को लेकर लोगों में उमंग : सोमवार को होने वाले होली को लेकर लोगों में उत्साह चरम पर है. हालांकि पूर्ण शराब बंदी होने की वजह से इस तबके में मायूसी जरूर देखी जा रही है.
इनकी रहेगी होली फीकी : यू तो हर तरफ होली का जश्न शुरू हो चुका है. सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत प्राप्त करने अधिकांश पेंशनधारी, स्वास्थ्य कर्मी, राष्ट्रीय बाल श्रमिक विशेष विद्यालय के शिक्षक व कर्मी, टोला सेवक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी सेविका सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी को पेंशन राशि, वेतन, मानदेय, आदि महीनों से लंबित रहने की वजह से होली बिल्कुल फीकी रहेगी.
जबरदस्ती रंग डाला, तो होगी कार्रवाई : होली में अगर किसी व्यक्ति को जबरदस्ती व इच्छा के विरुद्ध धूल, कीचड़, रंग, अबीर, आदि डाले तो कार्रवाई की जायेगी. जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में इस बात का जिक्र किया गया है.
185 संवेदनशील स्थानों पर रहेगी पुलिस तैनात : संयुक्त आदेश में जिले के 26 थाना व ओपी क्षेत्र अंतर्गत 185 स्थानों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित करते हुए वहां दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल को तैनात किया गया है. दंडाधिकारी व पुलिस बल आवंटित स्थानों पर रविवार एवं सोमवार को तैनात रहेंगे.
साथ ही वरीय पदाधिकारी व थानाध्यक्ष को अपने अपने थाना में तैनात रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही जिले के 22 स्थानों को अतिसंवेदनशील घोषित करते हुए विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावे जिला नियंत्रण कक्ष भी स्थापित की गयी है. जिला नियंत्रण कक्ष पर पालीवार में दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है साथ ही किसी भी तरह की सूचना होने पर दूरभाष संख्या 06452-230581 पर दी जा सकती है. यह नियंत्रण कक्ष 24 घंटा काम करेगा.
मुहूर्त व समय
होलिका दहन तिथि 12 मार्च
होलिका दहन मुहूर्त 18:23 से 20:23
भद्रा पूंछ 04:11 से 05:23
भद्रा मुख 05:23 से 07:23
पूर्णिमा आरंभ 20:23 बजे (11 मार्च)
पूर्णिमा तिथि समाप्त : 20:23 बजे (12 मार्च)
रंगवाली होली : 13 मार्च

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें