25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायट में मना होली मिलन समारोह

सीवान : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया. गायक मंडली ने अपने गायन से लोगों को झूमने पर बाध्य कर दिया. प्राचार्या उषा सिंह ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है. व्याख्याता हृदयानंद सिंह ने कहा कि होली अत्याचारों का अंत […]

सीवान : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान परिसर में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया. गायक मंडली ने अपने गायन से लोगों को झूमने पर बाध्य कर दिया. प्राचार्या उषा सिंह ने कहा कि होली भाईचारे का त्योहार है. व्याख्याता हृदयानंद सिंह ने कहा कि होली अत्याचारों का अंत और सदाचारियों की विजय की प्रतीक है.

व्याख्याता श्रीकांत यादव ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखकर होली मनाने की सलाह दी. मौके पर सविता कुमारी, हरेंद्र सिंह, विनोद शर्मा, विनय शंकर प्रसाद, अरुण कुमार, अमित शर्मा, चंदन कुमार, राकेश कुमार, पुष्पा,ममता,सीमा कुमारी,अनिशा,प्रीति कुमारी,राजेश कुमार,श्यामसुंदर दास सहित कई छात्र उपस्थित थे.

नगर पंचायत में हुआ होली मिलन समारोह : महाराजगंज . नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यपालक पदाधिकारी बसत कुमार ने सभी वार्ड सदस्य सहित कर्मचारियों को अबीर -गुलाल लगाकर होली की बधाई दी. श्री कुमार ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे का पर्व है. सबसे मिलजुल कर होली का त्योहार मनाने की अपील की. इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष शारदा देवी, नप उपाध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह, नागमणि सिंह, वार्ड पार्षद शक्ति शरण, संजय सिंह ,भरत ठाकुर, प्रजापति कुमार, विजय कुमार, दूधनाथ प्रसाद आदि उपस्थित थे.
होली पर्व पर हुई शांति समिति की बैठक : भगवानपुर हाट. होली पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में हुई. बैठक में होली बिना भेदभाव एवं आपसी भाईचारे के माहौल में मनाने की बात कही गयी. बैठक में प्रखंड प्रमुख, मुखिया जयशंकर भगत, मौलाना नुरूद्दीन अंसारी, अनिल महतो,कमल सोनी, बीडीओ रवि सिन्हा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें