महाराजगंज : होली को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए अनुमंडल प्रशासन ने लोगों से अपील की है. आपसी भाईचारा, सौहार्द बना रहे इसके लिए एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ एसके प्रभात ने सभी प्रखंड/ थाने के अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण करते रहने का निर्देश दिया है. शनिवार को महाराजगंज थाने के इंस्पेक्टर देव किशोर प्रसाद ने सैफ के जवानों के साथ शहर के विभिन्न सड़कों पर फ्लैग मार्च किया. अधिकारी द्वय ने कहा कि होली शांतिपूर्ण संपन्न हो.
इसमें सभी के सहयोग की आवश्यकता है. इसके लिए सभी थानेदारों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है.