पटना : हाल में सीआरपीएफ और राज्य एसटीएफ बल की मुठभेड़ में नवादा और गया जिला की सीमा पर सिरदला थाना क्षेत्र में हुई भीषण मुठभेड़ में तीन नक्सली कमांडर समेत चार नक्सली मारे गये थे. इस घटना के बाद नक्सलियों ने 14 मार्च को पूरे मगध इलाके में बंद का आह्वान किया है. इसे देखते हुए होली के मौके पर पूरे राज्य में अलर्ट जारी किया गया है. खुफिया विभागों से मिली जानकारी के आधार पर जारी इस अलर्ट में कहा गया है कि नक्सली बदले के रूप में कोई बड़ी वारदात या किसी घटना को अंजाम दे सकते हैं.
इसमें खासतौर से सीआरपीएफ, कोबरा, एसटीएफ समेत अन्य सुरक्षा बलों को टारगेट करके बड़े हमले किये जा सकते हैं. शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बड़ा नक्सली हमला हुआ है, जिसमें सीआरपीएफ के करीब 11 जवान शहीद हो गये हैं. इस तरह के हमले की राज्य में भी आशंका जतायी जा रही है. इसे लेकर राज्य के सभी थानों खासकर नक्सली इलाकों के थानों को विशेषतौर पर अलर्ट कर दिया गया है. बिहार पुलिस ने सभी जिलों को सतर्क रहने का आदेश जारी कर दिया है.