लखनऊ : उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव परिणामों के रुझानों से भाजपा खेमे में जबरदस्त उत्साह है. भाजपा ने शानदार शुरुआत की और अभी भी उसकी स्ट्राइक रेट जबरदस्त है. अगर यही रुझान कायम रहा तो भाजपा पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लेगी. रुझानों के बाद प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम दो तिहाई बहुमत प्राप्त करेंगे.
People have rejected the SP-Congress alliance in a big way, this is a vote for development: Yogi Adityanath,BJP #ElectionResults pic.twitter.com/syRaEvANBD
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 11, 2017
प्रदेश से बहुजन समाज पार्टी का सफाया हो जायेगा. इस शानदार प्रदर्शन में मोदी लहर की अहम भूमिका है. वहीं गोरखपुर से सांसद और यूपी में मुख्यमंत्री पद के प्रमुख दावेदारों में शुमार योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जनता ने कांग्रेस-सपा गंठबंधन को खारिज कर दिया है. जनता ने विकास के लिए वोट दिया है.