13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

LIVE Uttarakhand Election Result : जीत की ओर BJP, CM हरीश रावत आज ही दे सकते हैं इस्तीफा

देहरादून : 03: 16 PM : ऋषिकेश से भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद्र अग्रवाल जीते, कांग्रेस के प्रत्याशी राजपाल खरोला को 14,801 वोट से दी मात 03: 01 PM : ईटीवी ट्वीट : जीत की ओर भाजपाभाजपा – बढ़त 13, 43 जीतेकांग्रेस- बढ़त 3, 9 जीतेबसपा – 0अन्य- बढ़त 1, 1 जीता 02: 45 PM : […]

देहरादून :

03: 16 PM : ऋषिकेश से भाजपा के प्रत्याशी प्रेमचंद्र अग्रवाल जीते, कांग्रेस के प्रत्याशी राजपाल खरोला को 14,801 वोट से दी मात

03: 01 PM : ईटीवी ट्वीट : जीत की ओर भाजपा
भाजपा – बढ़त 13, 43 जीते
कांग्रेस- बढ़त 3, 9 जीते
बसपा – 0
अन्य- बढ़त 1, 1 जीता

02: 45 PM : भाजपा प्रत्याशी देवप्रयाग से विजयी

भाजपा प्रत्याशी हरक सिंह रावत की जीत,कांग्रेस प्रत्याशी सुरेन्द्र सिंह नेगी को दी शिकस्त

02: 37 PM : भाजपा प्रत्याशी प्रकाश पंत पिथौरागढ़ से जीते,कांग्रेस प्रत्याशी मयूख महर को हराया

02: 24 PM : भाजपा प्रत्याशी धन सिंह नेगी की जीत, 6000 वोटों से दर्ज की जीत, निर्दलीय प्रत्याशी दिनेश धनै को दी मात

02: 12 PM : भाजपा के प्रत्याशी राजकुमार ठुकराल की जीत,कांग्रेस प्रत्याशी तिलक राज बेहड़ को हराया

02: 00 PM : कांग्रेस के प्रत्याशी आदेश चौहान जसपुर से जीते

01: 53 PM : जीत की ओर भाजपा
भाजपा- बढ़त 29, 25 जीते
कांग्रेस- बढ़त 9, 4 जीते
बसपा – 0
अन्य- 3

01: 48 PM : भाजपा प्रत्याशी संजीव आर्य नैनीताल से जीते

01: 40 PM : भाजपा के मुकेश सिंह कोली यमकेश्वर क्षेत्र से जीते

01: 32 PM : भाजपा प्रत्याशी गणेश जोशी मसूरी से जीते

01: 24 PM : राजपुर रोड सेभाजपा के खजानदास जीते

01: 13 PM : सीएमहरीश रावत आज ही दे सकते हैं इस्तीफा, दोपहर 3 बजे जाएंगे गर्वनर हाउस, राज्यपाल डॉ. केके पॉल को सौंपेंगे इस्तीफा

01: 03 PM : भाजपा के त्रिवेंद्र रावत जीत की कगार पर डोईवाला सीट पर 12 हजार की मिली बढ़त, तीन चरण की मतगणना होना बाकी

12: 59 PM : ईटीवी ट्वीट : कांग्रेस को पछाड़भाजपा जीत की ओर
भाजपा-बढ़त 39, 17 जीते
कांग्रेस-बढ़त 9, 2 जीते
BSP-0
अन्य-3

12: 55 PM : 70/70 सीट :रुझानों मेंभाजपा 56, कांग्रेस 10 और अन्य 4 सीट पर आगे

12: 50 PM : पौड़ी से भाजपा प्रत्याशी मुकेश कोली विजय, कांग्रेस के नवल किशोर को दी मात

12: 47 PM : भाजपा के सतपाल महाराज ने चौबट्टाखाल विधानसभा सीट से दर्ज की जीत

12: 43 PM : रुद्रपुर सीटसे भाजपा के राजकुमार ठुकराल जीते

12: 40 PM : लालकुंवा सेभाजपा प्रत्याशी नवीन दुम्का जीते, कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चंद्र दुर्गापाल को दी मात

12: 36 PM : मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीणकेबाद किच्छा सीट से भी चुनाव हारे

12: 26 PM : उत्तराखंड में मंगलौर से कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी बसपा के सरबत करीम अंसारी को पराजित किया, भाजपा के ऋषिपाल बालियान तीसरे स्‍थान पर रहे

12: 18 PM : भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा के बेटे सौरभ बहुगुणा भी सीतारगंज से चुनाव जीते

12: 02 PM : ईटीवी ट्वीट :उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत हरिद्वार ग्रामीण से चुनाव हारे,भाजपा प्रत्याशी यतीश्वरानंद ने दी 12 हजार वोट से मात

11: 42 AM : भाजपा नेता हरक सिंह रावत बोले,कांग्रेस की होगी हार, हरीश रावत का आज टूटेगा भ्रम, पूर्ण बहुमत की बनेगी सरकार

11: 19 AM : उत्तराखंड में बसपा का नहीं खुला खाता, अभी तक एक भी सीट पर नहीं की जीत दर्ज

10: 58 AM : किच्छा सीट से हरीश रावत पीछे, 6वें राउंड में CM रावत भाजपा प्रत्याशी से 2,500 वोट से पीछे

10: 44 AM : 70/70 सीट :रुझानों मेंभाजपा 53, कांग्रेस 13और अन्य 4 सीट पर आगे

10: 32 AM : शुरुआती रुझानों में बसपा एक सीट पर आगे थी लेकिन फिलहाल वह सभी सीटों पर पिछड़ गयी है

10: 25 AM : कांग्रेस को पछाड़कर भाजपा जीत की ओर, पार्टी कार्यालय पर जश्न की तैयारी, हरीश रावत के घर पर पसरा सन्नाटा

10: 13 AM : 70/70 सीट : रुझान में भाजपा 51, कांग्रेस 16 व अन्य 3 सीटों पर आगे

10: 05 AM : 70/70 सीट : 70 सीटों के रुझान में भाजपा 53, कांग्रेस 14 व अन्य 3 सीटों पर आगे

9: 52 AM : 68 सीटों पर रुझान मेंभाजपा 54 सीटों पर और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे

9: 37 AM : 61सीटों पर रुझान में भाजपा 48 सीटों और कांग्रेस 11 सीटों पर आगे

9: 30 AM : 58 सीटों पर रुझान में भाजपा 44 सीटों और कांग्रेस 12 सीटों पर आगे

9: 18 AM : 50 सीटों पर रुझानमें भाजपा 38 सीटोंऔर कांग्रेस 10 सीटों पर आगे

9: 11 AM : बीएसपी और अन्य 1-1 सीट पर आगे

9: 07 AM : शुरुआती रुझानों के मुताबिक राज्य के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरिद्वार ग्रामीण से पीछे चल रहे हैं. रावत दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं.

9: 04 AM : 70 विधानसभा सीटों के रुझानों मेंभाजपा 15 और कांग्रेस 7 सीटों पर आगे

8: 58 AM : कांग्रेस-भाजपा में कांटे की टक्कर, रुझान मेंभाजपा 11 और कांग्रेस 6 सीटों पर आगे

8: 53 AM : चुनाव के रुझान में कांग्रेस 2 और भाजपा 6 सीटों पर आगे चल रही है

8: 50 AM : टिहरी पोस्टल मतगणना शुरू, 6 विधान सभाओं में 5141 पोस्टल वोट है, हर विधानसभा में 12 टेबिल लगाये गए हैं.

8:42 AM : उत्तराखंड के 5 सीटों के रुझान, 3 सीटों परभाजपा और 2 पर कांग्रेस आगे चलने की खबर

8:37 AM : धारचूला सेभाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र कुमार सिंह रुझान में आगे

8:23 AM : पिथौरागढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी मयूख महर रुझान में आगे

8: 00 AM : उत्तराखंड में शुरू हुई वोटों की गिनती थोड़ी ही देर में मिलने लगेंगे रुझान

7:25 AM : मतगणना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात, अंदर और बाहर त्रिस्तरीय सुरक्षा के इंतजाम, शहर भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

7: 15 AM : पीसीसी चीफ किशोर उपाध्याय ने की पूजा-अर्चना, नतीजों से पहले अपनी मां से लिया आशीर्वाद

07 AM : कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी के कई नेता देहरादून ही नहीं अपने अपने विधानसभा क्षेत्रों में भी मिठाई और लड्डू के लिये ऑर्डर दे चुके हैं, मुख्यमंत्री हरीश रावत के मुख्य प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार कहते हैं कि एग्जिट पोल कुछ भी कहे कांग्रेस पूरे दमखम के साथ सरकार बनाने जा रही है, हम मिठाई भी बांटेंगे. वहीं भाजपा ने भी जश्न की तैयारी कर ली है.

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा की कुल 70 सीटों पर एक चरण में 15 फरवरी को चुनाव हुए थे. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 में कुल 68 फीसदी मतदान हुआ, जो 2012 के विधानसभा चुनाव की तुलना में 3 फीसदी अधिक है. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में कुल 637 उम्मीदवार उतरे, जिनमें 62 महिलाएं भी शामिल हैं.भाजपा और कांग्रेस ने सभी 70 सीटों के लिये अपने उम्मीदवार उतारे जबकि बीएसपी ने 69 और उत्तराखंड क्रांति दल ने 55 सीटों पर उम्मीदवार उतारे. समाजवादी पार्टी ने भी 21 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे.

2012 के विधानसभा चुनाव में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला था. उस समय कांग्रेस ने निर्दलीयों और पीपल्स डेमोक्रैटिक फ्रंट की मदद से विजय बहुगुणा के नेतृत्व में सरकार बनायी थी.

कुल सीटें 70 बहुमत 36
2012 के परिणाम

भाजपा 31
कांग्रेस 32
अन्य 7

भाजपा की जीत की संभावनाओं के बीच सीएम को लेकर चर्चा शुरू
उत्तराखंड में भाजपा की जीत की संभावनाओं के बीचयह चर्चा शुरू हो गयी है कि अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. इस बारभाजपा क्या पुराने दिग्गजों को आजमाएगी या फिर किसी नये चेहरे को सामने लाकर सबको चौंका देगी.भाजपा एक युवा चेहरे को सामने लाकर अटकलों पर लगाम लगा सकती है.वहीं भाजपा में पहले से ही मुख्यमंत्री पद के दावेदार भगत सिंह कोश्यारी, बीसी खंडूरी और रमेश पोखरियाल निशंक हैं. कांग्रेस सेभाजपा में शामिल हुए सतपाल महाराज जैसे दिग्गज नेता भी अपनी दावेदारी कर रहे है. वहीं नये चेहरे के तौर परभाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल बलूनी का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें