कटिहार : नगर थाना पुलिस ने दो शराबी को पकड़कर उसे मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा. मेडिकल जांच में अल्कोहल की पुष्टि होने पर पकड़े गये आरोपित के विरुद्ध स्थानीय थाना में उत्पाद अधिनियम उल्लंघन के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि दुर्गास्थान चौक पर गश्ती के दौरान दो युवक चंदन कुमार व रंजीत कुमार को नशे में धुत होने पर पुलिस ने पकड़ा.
दोनों आरोपित को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जहां चिकित्सक द्वारा अल्कोहल की पुष्टि होने पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बताते चले कि होली के मद्देनजर एसपी के निर्देश पर जिला पुलिस के तेवर सख्त दिख रहे हैं. नगर थाना पुलिस का भी हाल कुछ इस प्रकार ही है. शराब कारोबारी या फिर शराबी की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष के निर्देश पर नगर थाना पुलिस अविलंब कार्रवाई कर आरोपित को धर दबोचती है. बीते गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना पुलिस ने छापेमारी कर 92 लीटर देसी शराब जब्त की थी .