नारायणपुर : नारायणपुर तथा करमाटांड़ प्रखंड के जोड़ने वाली सड़क नावाडीह से रिंगोचिंगो तक सड़क काफी खराब है. जिसके कारण इस मार्ग पर सफर करने वाले राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. यात्रि जान जोखिम में डालकर यात्रा करने को मजबूर हैं. इस मार्ग की लंबाई पांच किलोमीटर है. जिसे सफर करने में घंटों लग जाता है.
इस मार्ग में 10 वर्ष पूर्व ग्रेड टू सड़क का निर्माण किया गया था. जिसके बड़े-बड़े बोल्डर आज भी यात्रियों को परेशान करते हैं. दस वर्ष बीत जाने के बाद भी सड़क का निर्माण नहीं हुआ है. ग्रामीणों को अब जन प्रतिनिधियों पर से भी भरोसा उठने लगा है. इसकी शिकायत पूर्व में कई बार यहां स्थानीय विधायक एवं पंचायत स्तरीय जन प्रतिनिधियों ने आलाधिकारियों से की थी, लेकिन आज तक इस दिशा में पहल नहीं हुई.