18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से चार दिन बंद रहेंगे बैंक

गोपालगंज : होली के दौरान आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. 11 मार्च से 14 मार्च तक बैंक चार दिन बंद रहेंगे. होली समेत अन्य छुट्टियों की वजह से बैंक में काम नहीं होगा. इसलिए आपको बैंक से जुड़े सभी काम निबटाने में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. शुक्रवार को […]

गोपालगंज : होली के दौरान आपको कैश की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. 11 मार्च से 14 मार्च तक बैंक चार दिन बंद रहेंगे. होली समेत अन्य छुट्टियों की वजह से बैंक में काम नहीं होगा. इसलिए आपको बैंक से जुड़े सभी काम निबटाने में थोड़ी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. शुक्रवार को बैंक और एटीएम में कैश निकालने को लेकर भीड़ रही.

एसबीआइ और आइडीबीआइ को छोड़ दें, तो अधिकतर बैंकों की एटीएम में कैश का संकट रहा. 11 मार्च को दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंकों की छुट्टी है, जबकि अगले दिन रविवार है. इसके बाद 13 और 14 को होली की छुट्टी है. हालांकि, 14 मार्च यानी मंगलवार को सिर्फ बिहार के बैंक बंद रहेंगे, बाकी दूसरे राज्यों में तीन दिन की छुट्टी है.

एटीएम दे सकती है धोखा, ऑनलाइन पर भरोसा
बैंकों की चार दिन छुट्टी है. ऐसे में आपको सिर्फ एटीएम के भरोसे रहना पड़ेगा. त्योहार की वजह से कैश की ज्यादा जरूरत होगी. ऐसे में भारी संख्या में लोग एटीएम से पैसा निकालेंगे. यहां गौर करनेवाली बात यह है कि नोटबंदी के बाद से अब तक एटीएम में नोटों की सप्लाइ पूरी तरह से सामान्य नहीं हुई है. त्योहार और नोट की कमी के कारण एटीएम में भी ऐसे खत्म हो सकता है. हालांकि, आप ऑनलाइन बैंकिंग और डिजिटल पेमेंट का सहारा ले सकते हैं.
एटीएम में पर्याप्त रहेगा कैश
लीड बैंक के प्रबंधक अनिल कुमार ने कहा कि एटीएम में कैश पर्याप्त रहेगा. होली में बैंक चार दिनों तक बंद है. एटीएम से कैश निकालने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा गया है.
बैंकों को एटीएम में पर्याप्त कैश रखने का आदेश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें