बेगूसराय : शहर के बीपी इंटर विद्यालय के सभागार में जिले के सभी बीइओ, व्ययन पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापकों की बैठक की गयी. बैठक में मेधा छात्रवृत्ति, एससी व एसटी छात्रवृत्ति, पोशाक राशि एवं साइकिल योजना की राशि की निकासी की विस्तृत चर्चा की गयी. जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी के वीडियो कान्फ्रेंसिंग में रहने से उन्होंने अपने कर्मियों को प्रतिनिधि बनाकर प्रतिनिधित्व करने के लिए भेजा. प्रतिनिधि द्वारा उक्त योजनाओं की राशि निकासी, लाभुकों के खाते पर राशि का स्थानांतरण आदि की जानकारी ली. उन्होंने सभी प्रधानाध्यापकों एवं पदाधिकारियों को जानकारी देते हुए कहा कि निकासी एवं स्थानांतरण की सूचना जिले के पांच प्रखंडों द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में प्रतिवेदन उपलब्ध हुआ है.
शेष सभी प्रखंडों में व्ययन पदाधिकारी एवं प्राथमिक उच्च, उच्चतर एवं स्थापना की मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपरोक्त राशि की निकासी एवं खाता में स्थानांतरण करने की विवरणी 20 मार्च तक कार्यालय को उपलब्ध करा दें. अन्यथा कल्याण विभाग के द्वारा प्रदत एससी एवं एसटी छात्रों के छात्रवृत्ति सहित अन्य योजनाओं की राशि भी वापस लौट जायेगी. इन राशियों के लौटने से छात्र इस लाभ से वंचित रह सकते हैं. इस मौके पर ओमर बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापिका मंजू सिंह, बीएसएस कॉलेजिएट के प्रधानाध्यापक चंद्र किशोर मिश्र, सर्वोदय उच्च विद्यालय शाहपुर के वकील अहमद अंसारी, अयोध्या कर्पूरी चरण उच्च विद्यालय के राम प्रकाश सिंह, अयोध्या ज्ञान भारती उच्च विद्यालय के शीला कुमारी, बीपी इंटर विद्यालय के प्रवीण चंद्र सिंह आदि उपस्थित थे.