20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

वारदात. प्रभारी प्रधानाध्यापक से मांगी थी पांच लाख की लेवी हजारीबाग : उग्रवादी संगठन क्रांतिकारी किसान कमेटी के नाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से पांच लाख रुपया लेवी की मांग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में चरही थाना क्षेत्र के कजरी गांव निवासी मुकेश कुमार (पिता-स्व […]

वारदात. प्रभारी प्रधानाध्यापक से मांगी थी पांच लाख की लेवी
हजारीबाग : उग्रवादी संगठन क्रांतिकारी किसान कमेटी के नाम पर प्रभारी प्रधानाध्यापक से पांच लाख रुपया लेवी की मांग करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों में चरही थाना क्षेत्र के कजरी गांव निवासी मुकेश कुमार (पिता-स्व मथुरा प्रसाद) व हेंदेगढ़ा निवासी जमालउद्दीन अंसारी (पिता-स्व सोहर अंसारी) हैं. आरोपियों के पास से एक मोबाइल, तीन सिम समेत क्रांतिकारी किसान कमेटी उत्तरी छोटानागपुर, बिहार का लेटर पैड बरामद हुआ है.
सब-जोनल बनकर मांगी थी लेवी: एसपी अनूप बिरथरे ने जानकारी देते हुए बताया कि मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. ज्ञात हो कि गत तीन मार्च को चरही थाना क्षेत्र के कसियाडीह निवासी उत्क्रमित मवि फुसरी मांझी के प्रभारी प्रधानाध्यपक मनोज हंसदा से मोबाइल पर धमकी देकर पांच लाख रुपये की लेवी मांगी गयी थी.
इसके बाद पांच मार्च को दूसरे मोबाइल नंबर से आरोपियों ने दोबारा लेवी की राशि मांगी थी. एसपी ने कहा कि पकड़े गये आरोपियों ने दूसरे के नाम से फरजी तरीके से सिम की खरीद कर लेवी मांगी थी. बाद में उक्त मोबाइल नंबर का लोकेशन ट्रेस किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने लेवी मांगे जाने में इस्तेमाल मोबाइल व सीम को पुलिस ने जब्त किया है.
कर्ज में डूबे हुए थे आरोपी: एसपी ने कहा कि पकड़े गये दोनों आरोपी क्रांतिकारी किसान कमेटी के जुड़े नहीं हैं. दोनों आरोपी शादी व अन्य कारणों से कर्ज में डूबे हुए हैं. पूर्व से पकड़े गये मुकेश कुमार के पास क्रांतिकारी किसान कमेटी का लेटर पैड था. उसने जमालउद्दीन के साथ योजना बनायी थी. इसके बाद प्रभारी प्रधानाध्यापक से लेवी की मांग की थी. एसपी ने कहा कि मनोज हंसदा और उनकी पत्नी दोनों शिक्षक हैं. मामले का उदभेदन करने में प्रशिक्षु आइपीएस एहतेयाम वकारिब, सीसीआर डीएसपी सहदेव साव एवं चरही थाना प्रभारी विजय केरकेट्टा समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
निर्माणाधीन पुल पर चिपकाया पोस्टर
दारू. दारू थाना क्षेत्र के चिरूआं गडैया नदी पर निर्माणाधीन पुल पर नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के नाम पर चार पोस्टर चिपकाया गया. पोस्टर चिपकाने की सूचना मिलने पर दारू थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और पोस्टर को उखाड़ कर ले गयी. घटना तीन दिन पहले की है. ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व भी थाना क्षेत्र के सेवाने नदी के निर्माणाधीन पुल से एक व्यक्ति को अगवा कर लिया गया था. बाद में कटकमसांडी के शाहपुर सीमा क्षेत्र के जंगल में उसे छोड़ा गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें