17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 लोगों को किया गिरफ्तार

कार्रवाई . होली को लेकर पुलिस बरत रही है विशेष सतर्कता होली पर्व को ले पुलिस ने जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 136 बोतल शराब जब्त किया. साथ ही 42 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. अररिया : नगर थाना पुलिस ने […]

कार्रवाई . होली को लेकर पुलिस बरत रही है विशेष सतर्कता

होली पर्व को ले पुलिस ने जिले में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 136 बोतल शराब जब्त किया. साथ ही 42 लीटर देसी व विदेशी शराब बरामद किया. इस दौरान पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
अररिया : नगर थाना पुलिस ने संध्या गश्ती के दौरान शहर के एडीबी चौक के समीप से बुधवार की देर शाम एक शराबी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी खरैया बस्ती वार्ड संख्या 11 निवासी गंगाधर को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. चिकित्सीय जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद उसके विरुद्ध कांड अंकित करते हुए गुरुवार को उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. यह जानकारी नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने दी.
रानीगंज बस पड़ाव से 20 लीटर शराब बरामद
नगर थाना पुलिस ने गुरुवार के अहले सुबह शहर के रानीगंज बस पड़ाव से पश्चिम नहर के समीप एक गैलन में रखी 20 लीटर चुलाई शराब बरामद किया. इस बाबत अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया है.
जोकीहाट में दो शराबी पकड़ाये : जोकीहाट पुलिस ने बुधवार को संध्या गश्ती के दौरान दो शराबियों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने बताया कि सूचना मिली थी कि बलुआधार पुल के समीप एक आदमी शराब पी कर राहगीरों को परेशान कर रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शराबी को पकड़ कर मेडिकल जांच के लिए पीएचसी भेजा. जहां जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर जुल्फिकार, पिता फारूक ग्राम सिसौना के विरुद्ध अंकित किया. इसके साथ ही धोबनियां चौक पर एक शराबी को शराब पी कर हंगामा करते पुलिस ने पकड़ा. पकड़ा गया युवक सतघरा गांव का अमीरूद्दीन, पिता कादिर का भी चिकित्सीय परीक्षण कराया गया. दोनों शराबियों न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
फरकिया में 15 लीटर देशी शराब के साथ तीन गिरफ्तार
रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के फरकिया हाट के समीप अवैध तौर पर शराब के कारोबार में लिप्त तीन युवकों को 15 लीटर देशी शराब के साथ बौंसी पुलिस ने पकड़ने में सफलता पायी है. गुप्त सूचना पर थानाध्यक्ष महेश कुमार ने बुधवार को संध्या गस्ती के दौरान संबंधित ठिकाने पर छापामारी की. मौके पर तीन युवकों को देशी शराब बेचते हुए रंगे हाथ खधेड़ कर पुलिस ने पकड़ लिया. थानाध्यक्ष ने कहा कि सूचना पर छापामारी को लेकर सदल-बल जैसे ही फरकिया हाट के समीप पहुंचे, तो पुलिस को देखते ही करेला गांव निवासी मो तौसीफ, मो तोहजीप व पूर्णिया जिला के केनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत रानीबाड़ी गांव निवासी गरीब लाल ठाकुर भागने लगे. थानाध्यक्ष की अगुआई में पुलिस बल ने तत्परता के साथ तीनों को खधेड़ कर पकड़ लिया. विधिवत तलाशी के दौरान तीनों के पास से एक गैलन में लगभग 15 लीटर देशी शराब बरामद किया गया. मामले को लेकर थाना में तीनों युवकों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 20/17 दर्ज किया गया है. पुछताछ के बाद गुरूवार को तीनों युवकों को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया गया.
सिमराहा में पंद्रह लीटर देशी शराब बरामद
सिमराहा प्रतिनिधि के अनुसार, सिमराहा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश के नेतृत्व में पुलिस बल ने बुधवार की रात्रि थाना क्षेत्र के हलहलिया पंचायत के खास हलहलिया गांव स्थित रूपेश ऋषिदेव के घर से गेलन में रखे 15 लीटर देशी शराब बरामद किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें