नयी दिल्ली : उत्तरी रेलवे ने आगामी होली और गर्मियों के मौसम की भीड से निपटने के लिए कमर कस ली है और आरक्षण काउंटरों के सुचारु संचालन, शिकायत रहित यात्री सुविधाओं और कदाचार को रोकने के लिए एक कार्य योजना तैयार की है.
होली के त्योहार पर अतिरिक्त भीड को देखते हुए 11 मार्च से दरभंगा के लिए एक विशेष ट्रेन चलाई जाएगी.
आनंद विहार-दरभंगा विशेष ट्रेन 11 को मार्च को सुबह नौ बजकर 20 मिनट पर आनंद विहार स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन सुबह साढे आठ बजे दरभंगा पहुंचेगी.
उत्तर रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, सुचारु कामकाज सुनिश्चित रखने के लिए त्योहार के दौरान पूछताछ और उद्घोषणा प्रणाली पर निगरानी रखी जाएगी और पीआरएस प्रणाली ट्रेनों की समय सारणी के बारे में अपडेट करेगी.