स्मरण . जामताड़ा के पहले विधायक रहे
Advertisement
शत्रुघ्न बेसरा की 35वीं पुण्य तिथि मनी
स्मरण . जामताड़ा के पहले विधायक रहे बिंदापाथर : जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड अंतर्गत माधवा गांव में जामताड़ा के प्रथम विधायक सह पूर्व मंत्री शत्रुघ्न बेसरा की 35वीं पूण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुभारंभ उनकी बेटी रेणुका बेसरा ने लाल झंडा फहराकर किया. तत्पश्चात शत्रुघ्न बेसरा की बेदी पर परिवार के सदस्यों व भारतीय […]
बिंदापाथर : जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड अंतर्गत माधवा गांव में जामताड़ा के प्रथम विधायक सह पूर्व मंत्री शत्रुघ्न बेसरा की 35वीं पूण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुभारंभ उनकी बेटी रेणुका बेसरा ने लाल झंडा फहराकर किया. तत्पश्चात शत्रुघ्न बेसरा की बेदी पर परिवार के सदस्यों व भारतीय कम्यूनिष्ठ पार्टी के लोगों ने किया.
भाकपा बैनर तले स्मरण सभा का आयोजन किया गया. सभा को संबोधित करते हुए भाकपा जिला सचिव कन्हाईमाल पहाड़िया ने कहा स्वर्गीय बेसरा हमेशा गरीबों के लड़ाई लड़ी थी. महाजनी के चंगुल से गरीबों को मुक्त कराने में संघर्षशील रहे. उन्होंने कहा कि जब 1967 में बेसरा बिहार के मंत्री बने तो समय एसपीटी एक्ट का खुला उल्लंघन कर अवैध रूप से हस्तांतरित जमीन को लौटाने का आदेश दिया. भाकपा के वरीय नेता गया प्रसाद पाल ने कहा बेसरा एक महान क्रांतिकारी नेता थे. हमेशा गरीबों के दुख दर्द में साथ रहते थे.
एसपी एक्ट में संशोधन ठीक नहीं
मौके पर उपस्थित आदिवासी महासभा के राष्ट्रीय महाचचिव पशुपति कोल ने कहा एसपीटी एक्ट के लिए स्व. बेसरा का महत्वपूर्ण अवदान हैं. इस पर संशोधन किसी भी हाल पर नहीं होनी चाहिए. सीपीआई की एक प्रतिनिधि मंडल महामहिम राष्ट्रपति से मिलकर संशोधन पर स्वीकृति नहीं देने की मांग की है.
पहली बार बेटी ने फहराया झंडा
शत्रुघ्न बेसरा की पूण्यतिथि में प्रतिवर्ष उनकी पत्नी नवमी किस्कू के हाथों से लाल झंडा फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाता था. इस वर्ष उनकी तबीयत खराब रहने के कारण शत्रुघ्न बेसरा की बेटी सेवा निवृत्त एएनएम रेणुका बेसरा ने झंडा फहराया.
ये थे मौजूद
मौके पर कृष्ण बेसरा, पुत्रवधु अस्तिना मरांडी, नलीनी हांसदा, नाती कमलाकंात बेसरा, नातिनी भारती बेसरा, पोता अनंत मरांडी, अशोक कुमार मंडल, भूतनाथ सोरेन, जियाराम दे, सेनापति मुर्मू, राजेश सोरेन , तुषारक्रांति मंडल, चमक हेम्ब्रम, शिबू कोल, महादेव हांसदा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement