बगहा : सारण स्नातक निर्वाचन को ले गुरुवार को अनुमंडल के सात प्रखंडो में मतदान शांति पूर्ण तरीके से हुआ.सात प्रखंडों में 2688 मतदाताओं में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ.
Advertisement
शांतिपूर्ण हुआ मतदान, पिपरासी से पहली बार स्नातकों ने किया मतदान
बगहा : सारण स्नातक निर्वाचन को ले गुरुवार को अनुमंडल के सात प्रखंडो में मतदान शांति पूर्ण तरीके से हुआ.सात प्रखंडों में 2688 मतदाताओं में लगभग 80 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं पहली वार पिपरासी प्रखंड के मतदाताओं ने स्नातक निर्वाचन में भाग लिया.एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार ने प्रखंड बगहा एक एवं प्रखंड बगहा दो के मतदान […]
वहीं पहली वार पिपरासी प्रखंड के मतदाताओं ने स्नातक निर्वाचन में भाग लिया.एसडीएम धर्मेन्द्र कुमार ने प्रखंड बगहा एक एवं प्रखंड बगहा दो के मतदान बूथो की जांच की. इस दौरान उन्होने मतदान कर्मियों को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराने का निर्देश दिया.वहीं वाल्मीकिनगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने बगहा दो स्थित बूथ संख्या 8 पर मतदान करते दिखे.वहीं मतदान केन्द्रों के बाहर अलग-अलग पंडालों में प्रत्याशियों के समर्थक अपने-अपने सहयोगियों को पर्चा देते दिखे.वहीं भितहा प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार को सारण स्नातक निर्वाचन के लिए अंचल कार्यालय में सुबह 8 बजे से मतदान शुरू हो गया.
सुबह से ही एक-एक मतदाता वोट डालने के लिए आते रहे.प्रखण्ड में कुल 154 मतदाता है. वहीं मतदान केन्द्र के बाहर थानाध्यक्ष अब्दुल मजीद द्वारा पूरी पुलिस बल की व्यवस्था की गयी थी.प्रशासन के द्वारा लोगों को अन्दर प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाया था.वहीं शाम 4 बजे मतदान समाप्त होने तक कुल 154 में से 140 मत पड़े.सारण स्नातक के चुनाव कराने आये बैरिया अंचलाधिकारी सह पीठासीन पदाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा मजिस्ट्रेट के रूप तैनात लौरिया अंचलाधिकारी महेश पाठक ने बताया कि चुनाव शान्ति पुर्ण सम्पन्न हो गया.व हीं पिपरासी प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड के अंचल कार्यालय में गुरुवार को स्नातक निर्वाचन को ले मतदान हुआ.ज्ञात हो की पहली बार पिपरासी में मतदान हुआ.
305 ने िकया अपने मताधिकार का प्रयोग
सिकटा में 404 मतदाताओं में 305 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मझौलिया प्रतिनिधि के अनुसार यहां 70 फीसदी मतदान हुए. 725 मतदाताओं में 494 ने वोट डाले. इनमें 53 महिलाएं और 441 पुरूष शामिल रहे. मौके पर दंडाधिकारी के रूप में बगहा एक के बीडीओ आनंद कुमार विभूति एवं बगहा एक के सीओ राजकिशोर साह के अलावा दारोगा उदय पासवान, प्रौधौगिकी प्रधान सूरज कुमार, राकेश रौशन, अंचल नाजिर सुजीत कुमार प्रभाकर मौजूद रहे. प्रखंड स्थित चापाकल खराब होने से पेयजल को लेकर परेशानी देखी गयी. योगापट्टी प्रतिनिधि के अनुसार यहां करीब 84 फीसदी मतदान हुए. कुल 326 मतदाताओं की संख्या रही. लौरिया में करीब 70 फीसदी मतदान हुआ. प्रखंड में 561 मतदाताओं की संख्या रही. यहां महिला मतदाताओं की संख्या कम रही. नौतन प्रतिनिधि के अनुसार यहां 461 वोटरों की संख्या रही. जहां कुल 70 फीसदी मतदान की सूचना मिली है.
केंद्र मतदाता वोटिंग
बेतिया 1 1000 630
बेतिया 1ए 1000 574
बेतिया 1 बी 863 474
मझौलिया 725 490
बैरिया 398 324
नौतन 459 358
चनपटिया 819 493
योगापट्टी 326 273
बगहा 1 906 610
बगहा 2 553 365
रामनगर 701 504
ठकराहां 141 118
भितहां 154 135
मधुबनी 196 155
पिपरासी 37 31
नरकटियागंज 1054 426
गौनाहा 306 333
मैनाटांड़ 300 237
सिकटा 404 299
लौरिया 561 405
कुल 10903 7134
नोट: मतों की संख्या जिला निर्वाचन के अनुसार, शाम चार बजे तक के हैं.
दिखाया उत्साह : पिछले चुनावों में पिपरासी में एक भी मतदाता नही थे.इस बार लोगों ने दिलचस्पी दिखाया और 37 मतदाता हुए.गुरुवार को हुए मतदान में 85 प्रतिशत मतदान हुआ.जिसमें मौके पर नौतन के बीडीओ कृष्णा राम व अन्य उपस्थित थे.वहीं रामनगर प्रतिनिधि के अनुससार 701 मतदाताओं 513 मतदाताओं ने मतदान किया.चुनाव के दौरान पीटासीन पदाधिकारी चनपटिया के पीओ दिवाकर कुमार एवं मनोरंजन चौधरी की देख रेख में शांतिपूर्ण मतदान हुआ.
खास बातें
सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदान को ले रही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
धूप में खड़े होकर मतदाताओं ने किया बारी आने का इंतजार
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement