20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड का लाइनर और एक शूटर गिरफ्तार, गिरोह का सरगना पुलिस की गिरफ्त से अब भी बाहर

व्यवसायी हत्याकांड का लाइनर निकला इंजीनियरिंग का छात्र हाजीपुर : पटना सिटी के किराना व्यवसायी और उसके कर्मी को गोली मार कर हत्या करने की घटना का लाइनर इंजीनियर का छात्र है. मारुफगंज थाना क्षेत्र के छोटी पटन देवी तिवारी लेन निवासी अंकित रोहतगी और उसके कर्मचारी दीपू कुमार की हत्या के लाइनर का काम […]

व्यवसायी हत्याकांड का लाइनर निकला इंजीनियरिंग का छात्र

हाजीपुर : पटना सिटी के किराना व्यवसायी और उसके कर्मी को गोली मार कर हत्या करने की घटना का लाइनर इंजीनियर का छात्र है.
मारुफगंज थाना क्षेत्र के छोटी पटन देवी तिवारी लेन निवासी अंकित रोहतगी और उसके कर्मचारी दीपू कुमार की हत्या के लाइनर का काम अंकित गोस्वामी ने किया था. यह संयोग है कि मृतक किराना व्यवसायी और कांड का लाइनर दोनों का नाम अंकित ही है. नयागांव थाना क्षेत्र के मठकररा गांव निवासी ओम प्रकाश गोस्वामी का पुत्र अंकित गोस्वामी इंजीनियरिंग का छात्र है.
वह हरियाणा के एक इंजीनियरिंग काॅलेज के पार्ट थ्री का छात्र है. बीते दिसंबर में ही वह हरियाणा से गांव आया था. गिरोह के शूटर रवि कुमार से उसकी दोस्ती सुबह में मॉर्निंग वाक के दौरान हुई. गिरोह के सरगना ने व्यवसायी अंकित को लूटने की योजना बनायी थी. इसी सिलसिले में उसने शूटर रवि को अपनी योजना बतायी. रवि ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने दोस्त अंकित गोस्वमी को लाइनर के लिए तैयार किया था.
चार दिनों से कर रहा था रेकी
गिरफ्त में आया रवि ने इस बात का खुलासा किया कि व्यवसायी की हत्या के लिए उनलोगों ने चार दिन पहले से हाजीपुर शहर का रेकी कर रहा था. बीते दो मार्च को गिरोह का सरगना, रवि और अंकित गोस्वामी के साथ हाजीपुर आया था. इसके बाद तीन और चार फरवरी को भी हाजीपुर पहुंचा था. तीनों ने घटनास्थल जगदंबा स्थान के निकट एक कचरी की दुकान पर घंटों बैठ कर योजना की रूपरेखा तैयार किया था. पहले हाजीपुर-पटना सेतु रोड पर लूटने की योजना बनायी गयी, लेकिन फिर अंतिम दिन जगदंबा स्थान के समीप ही लूट की रणनीति तैयार की गयी. उनलोगों को पूरी जानकारी थी कि रविवार को किराना व्यवसायी अंकित रोहतगी हाजीपुर आता है और मोटी रकम वसूली कर लौटता है. यह भी मालूम था कि वसूल किये गये रुपये को स्कूटी की डिक्की में रख कर व्यवसायी पटना लौटता था.
एएसपी के नेतृत्व में बनायी गयी थी टीम
नगर में दिनदहाड़े हुए दोहरी हत्याकांड को लेकर एसपी राकेश कुमार के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया था. एएसपी रसीद जमां के नेतृत्व में टीम में डीआइयू के प्रभारी दिलीप कुमार, नगर थानाध्यक्ष सुनील कुमार, भगवानपुर थानाध्यक्ष विक्रम आचार्या, गोरौल थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, वैशाली थानाध्यक्ष सुमन कुमार, अवर निरीक्षक पीसी मिश्रा, रामेश्वर उपाध्याय, डीआइयू शाखा के सिपाही जितेंद्र कुमार और मंतोष कुमार को शामिल किया गया था. टीम का दावा है कि बीते मंगलवार को पुरानी गंडक पुल के पूर्वी छोड़ पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे अंकित गोस्वामी और शूटर रवि साह को गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें