21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परदेशी होली में पहुंचने लगे घर

सीवान से आनेवाली सभी ट्रेनें आ रही हैं यात्रियों से खचाखच भरी आरपीएफ का जागरूकता अभियान शुरू सीवान : होली नजदीक आते ही अन्य प्रदेशों में काम करने वाले परदेशी अपने घरों को लौटने लगे हैं. सीवान जंकशन से गुजरने वाली प्राय: सभी ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी नजर आ रही हैं. अपने घर लौटने […]

सीवान से आनेवाली सभी ट्रेनें आ रही हैं यात्रियों से खचाखच भरी

आरपीएफ का जागरूकता अभियान शुरू
सीवान : होली नजदीक आते ही अन्य प्रदेशों में काम करने वाले परदेशी अपने घरों को लौटने लगे हैं. सीवान जंकशन से गुजरने वाली प्राय: सभी ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी नजर आ रही हैं. अपने घर लौटने वाले रेल यात्रियों की संख्या इतनी अधिक है कि ट्रेनों के साधारण व आरक्षित बोगी में अंतर नजर नहीं आ रहा है. आरक्षण बोगी में फर्श पर सोकर तथा बाेगियों के पायदान पर बैठ कर रेलयात्री अपनी यात्रा को पूरा कर रहे हैं. जनसेवा व जनसाधारण ट्रेनों के शौचालयों में भी बैठ कर यात्री अपने घरों को लौट रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक करीब 15 से लेकर 17 हजार रेलयात्री प्रतिदिन सीवान जंकशन पर अपनी यात्रा को खत्म कर रहे हैं.
सीवान आनेवाली प्रमुख ट्रेनों में है नो रूम की स्थिति : होली में आने के लिए जिन लोगों ने समय से ट्रेनों का आरक्षण टिकट ले लिया है, वे तो बड़े आराम के साथ यात्रा कर अपने घरों को लौट रहे हैं. लेकिन, जिनकी अभी तक कोई व्यवस्था नहीं हो पायी है, वे लोग घर आने के लिए टिकट के जुगाड़ में लगे हैं. 10 से लेकर 12 मार्च तक सीवान आनेवाली प्रमुख ट्रेनों में या तो नो रूम की स्थिति है, या ढाई सौ से ऊपर का वेटिंग टिकट मिल रहा है. रेल द्वारा कुछ विशेष ट्रेनों को चलाया गया है. लेकिन ट्रेन की घोषणा होने के साथ ही इनकी सभी सीटें फुल हो गयीं. विलंब से चलने वाली पुरबिया, लिच्छवी तथा शहीद एक्सप्रेस में वेटिंग सौ से कम है, लेकिन रेलयात्रियों को इस बात का भरोसा नहीं है कि ट्रेन उस दिन जायेगी कि नहीं. अगर ट्रेन खुली, भी तो घंटों विलंब से चलना तय है. जिन लोगों को अभी तक टिकट नहीं मिल पाया है, उनलोगों ने तत्काल टिकट के भरोसे आने की योजना बनायी हैं. अगर मिल गया, तो ठीक है, नहीं तो लिच्छवी, शहीद व पुरबिया ट्रेनें हैं ही.
आरपीएफ ने लोगों को किया सतर्क
जब भी पर्व-त्योहार का मौसम आता है, ट्रेनों में अटैची चोर व नशाखुरानी गिरोह के सदस्य सक्रिय हो जाते हैं. रेल यात्रियों को दोनों से सतर्क करने के लिए आरपीएफ द्वारा ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर जागरूकता कार्यक्रम चला कर जागरूक किया जा रहा है. सीवान से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की नियमित जांच की जा रही है.
यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए जीआरपी व आरपीएफ के द्वारा ट्रेनों में स्काॅर्ट किया जा रहा है. इस साल आरपीएफ व जीआरपी को नशाखुरानी व अटैची चोरों के अलावा शराब के तस्करों पर भी निगरानी रखनी पड़ रही है. होली को लेकर उत्तर प्रदेश से शराब के तस्करों द्वारा बड़े पैमाने पर शराब लायी जा रही है. ट्रेन से तस्कर बड़े आराम व सुरक्षित ढंग से शराब की http://cms.prabhatkhabar.com/cms/images/save_clear_img.pngतस्करी कर लाते हैं. इसलिए आरपीएफ की शराब के तस्करों पर विशेष नजर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें