13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुरौल में पानी के टैंकर से 230 कार्टन शराब बरामद

मुजफ्फरपुर : होली में शराब की अवैध सप्लाई के लिए सक्रिय माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उत्पाद विभाग बुधवार को छापेमारी कर मुरौल के मोहनपुर पिल्खी ढाब से 230 कार्टन शराब बरामदगी की है. इस दौरान 50 कार्टन बीयर जब्त किया गया है. शराब के काटून को ट्रैक्टर और पानी के टैंकर में […]

मुजफ्फरपुर : होली में शराब की अवैध सप्लाई के लिए सक्रिय माफिया तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. उत्पाद विभाग बुधवार को छापेमारी कर मुरौल के मोहनपुर पिल्खी ढाब से 230 कार्टन शराब बरामदगी की है. इस दौरान 50 कार्टन बीयर जब्त किया गया है. शराब के काटून को ट्रैक्टर और पानी के टैंकर में तिरपाल के नीचे छिपा कर रखा गया था. बरामद शराब की कीमत करीब सवा करोड़ बतायी गयी है. इस मामले में कुख्यात अजय झा उर्फ बबुआ डॉन, ट्रैक्टर मालिक विजय कुमार, सुशील कुमार, अविनाश कुमार, अजीत झा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
कुख्यात बबुआ डॉन गिरोह इन दिनों शराब की लगातार तस्करी कर रहा है. होली में शराब की आपूर्ति के लिए गिरोह द्वारा शराब की खेप मंगवाने की सूचना उत्पाद विभाग को मिली थी. सूचना पर उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित ने टीम का गठन किया. गठित टीम में शामिल उत्पाद दारोगा भिखारी कुमार बुधवार की अहले सुबह चार बजे में मोहनपुर पिल्खी ढाब में छापेमारी की और पानी के टैंकर व ट्रैक्टर पर तिरपाल के नीचे छिपा कर रखे गये विदेशी शराब के 230 कार्टन और बीयर के 50 कार्टून जब्त कर लिया. इस बरामदगी के बाद पानी के टैंकर से शराब की सप्लाई का खुलासा हुआ है.
छापेमारी दल अगर समय पर नहीं पहुंचता, तो कारोबारी शराब की खेप को गंतव्य स्थान तक पहुंचाने में सफल हो जाते. जब्त शराब सवा करोड़ रुपये से भी अधिक की बतायी जाती है. छापामार टीम मौके से बरामद शराब के कार्टून, पानी ढ़ोनेवाले टैंकर व ट्रैक्टर को जब्त कर उत्पाद थाने ले आयी है. जब्त की गयी शराब होली में खपाने के लिए मंगायी गयी थी. जब्त शराब के पैकेट पर होली फेस्टिवल पैक अंकित है और इसके हरियाणा के
पलपल में निर्मित होने के प्रमाण मिले हैं. शराब के कार्टन पर कोयले का चूर्ण पाया गया है. इससे कोयले के ट्रक में शराब की खेप मंगाये जाने का अंदाजा लगाया जा रहा है. विभाग इसकी जांच कर रही है.
फरवरी में पकड़ी गयी थी तीन करोड़ की शराब : होली में शराब की सप्लाई पर रोक लगाने के लिए कमर कस चुकी उत्पाद विभाग की टीम हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों से मंगायी जा रही विदेशी शराब की खेप को लगातार बरामद कर रही है. उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित के अनुसार, फरवरी महीने में 800 कार्टन बरामद करने का दावा किया गया है. बरामद शराब की कीमत तीन करोड़ रुपये बतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें