14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा की तीन और विधानसभा की 12 सीटों पर उपचुनाव का ऐलान

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज लोकसभा की तीन और विभिन्न राज्यों में विधानसभा की 12 सीटों के लिए चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि श्रीनगर और अनंतनाग लोकसभा सीटों पर क्रमश: नौ और 12 अप्रैल को उपचुनाव होंगे. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन से खाली हुई राज्य की […]

नयी दिल्ली : चुनाव आयोग ने आज लोकसभा की तीन और विभिन्न राज्यों में विधानसभा की 12 सीटों के लिए चुनावों की तारीख का ऐलान करते हुए बताया कि श्रीनगर और अनंतनाग लोकसभा सीटों पर क्रमश: नौ और 12 अप्रैल को उपचुनाव होंगे. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के निधन से खाली हुई राज्य की राधाकृष्णा नगर विधानसभा सीट पर 12 अप्रैल को चुनाव कराया जाएगा.

आईयूएमएल नेता ई अहमद के निधन से खाली हुई केरल की मलापुरम लोकसभा सीट पर भी 12 अप्रैल को उपचुनाव होंगे. विधानसभा की जिन 12 सीटों पर विधानसभा चुनाव होने हैं उनमें दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट भी है. आम आदमी पार्टी विधायक जरनैल सिंह के पिछले महीने हुए पंजाब विधानसभा चुनाव में खडे होने के फैसले के बाद यह सीट खाली हुई थी.

इस सीट पर नौ अप्रैल को उपचुनाव होगा. अनंतनाग लोकसभा सीट पिछले साल जून में तब खाली हुई थी जब मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा चुनाव जीतने के बाद लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. श्रीनगर लोकसभा सीट पीडीपी के पूर्व नेता तारिक हामिद कार के इस्तीफे से खाली हुई थी जिन्होंने कश्मीरी प्रदर्शनकारियों पर कथित ‘‘ज्यादती” के विरोध में इस्तीफा दे दिया था. अन्य विधानसभा सीटें जहां चुनाव होने हैं उनमें असम की धेमाजी, हिमाचल प्रदेश की भोरांज, मध्यप्रदेश की अतर और बांधवगढ, पश्चिम बंगाल की कांथी दक्षिण, राजस्थान की धौलपुर, कर्नाटक की नंजानगुड और गुंडलूपेट, झारखंड की लिट्टीपाडा और सिक्कम की अपर बुर्टुक शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें