बेंगलुरु : भारतीय कप्तान विराट कोहली और स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को सत्र में उनके शानदार प्रदर्शन के लिये बीसीसीआई अवार्ड्स नाइट 2017 में शीर्ष पुरस्कारों से सम्मानित किया गया. कोहली को वर्ष 2015-16 के सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के लिये पाली उमरीगर पुरस्कार दिया गया. वह यह पुरस्कार तीसरी बार हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गये हैं.
VIDEO: @imVkohli receives the Polly Umrigar Award https://t.co/Y6lk34KCo6 #NAMAN #BCCIawards
— BCCI (@BCCI) March 8, 2017
अपने कप्तान की तरह अश्विन का भी इस सत्र में शानदार प्रदर्शन रहा और उन्हें वेस्टइंडीज में 2016 के प्रदर्शन के लिये सीके नायुडु पुरस्कार दिया गया. उन्होंने चार टेस्ट मैचों में 17 विकेट लिये थे. पुरस्कार ग्रहण करने के बाद कोहली ने कहा, ‘‘पिछले दस से 12 महीने अविश्वसनीय रहे. मैं इससे परेशान नहीं होता कि कौन क्या सोच रहा है. ड्रेसिंग रुम में यही सोच बनी है. हमने साथ में जीतना और हारना सीखा है. मैं सभी प्रारुपों में सर्वश्रेष्ठ बनना चाहता हूं. ‘