21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईमानदारी से नहीं किया अघोषित आय का खुलासा, तो देना होगा 77.25 फीसदी टैक्स, मुकदमा होगा अलग से

नयी दिल्ली : देश में कालाधन रखने वालों को चेतावनी देते हुए आयकर विभाग ने आगाह किया है कि अगर कालाधन रखने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत अपनी आमदनी का खुलासा नहीं किया, तो उन्हें 77.25 फीसदी की दर से कर का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही, विभाग ने यह चेतावनी […]

नयी दिल्ली : देश में कालाधन रखने वालों को चेतावनी देते हुए आयकर विभाग ने आगाह किया है कि अगर कालाधन रखने वाले प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) के तहत अपनी आमदनी का खुलासा नहीं किया, तो उन्हें 77.25 फीसदी की दर से कर का भुगतान करना होगा. इसके साथ ही, विभाग ने यह चेतावनी भी दी है कि ऐसा नहीं करने वालों पर जुर्माना देने के साथ मुकदमे का भी सामना करना पड़ सकता है.

आयकर विभाग ने देश के प्रमुख समाचारपत्रों में दिये विज्ञापनों में कहा है कि उंगलियों के निशान की तरह आपका कालाधन हमें आपके पास पहुंचा सकता है. विभाग ने चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसी अघोषित आय का खुलासा नहीं करने पर जुर्माना, अभियोजन और प्रवर्तन की कार्रवाई सहित 77.25 की दर से कर, अधिभार तथा उपकर लगाया जायेगा.

सरकार ने पिछले साल दिसंबर में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना (पीएमजीकेवाई) पेश की थी. इसके तहत जिनके पास बेहिसाब नकद या बैंक खातों अथवा डाकघरों में जमा है, वे उसकी घोषणा कर कर सकते हैं और उन्हें 49.9 फीसदी कर तथा जुर्माना देना होगा. साथ ही, अघोषित आय का एक चौथाई हिस्सा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण जमा योजना के तहत चार साल के लिए बिना ब्याज वाले खाते में जमा करना होगा.

कर विभाग ने विज्ञापन में कहा है कि आयकर विभाग के पास आपकी अघोषित आय और संपत्ति की जानकारी है, आप प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 31 मार्च, 2017 तक अपनी अघोषित आय और परिसंपत्तियों के बारे में पूर्ण तथा सही घोषणा कर गरीबों की सहायता करें. इसमें यह भी कहा गया है कि इस मामले में पूर्ण गोपनीयता बरती जायेगी और इस योजना के अंतर्गत घोषित आय पर संपत्ति कर और अन्य किसी प्रकार का कर नहीं लगेगा. साथ ही, इस प्रकार की घोषणा के लिये अभियोजन से मुक्ति होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें