13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गड़बड़ी पर निलंबित हुआ पुलिसकर्मी

आइजी के निरीक्षण के दौरान जिले में एक पुलिसकर्मी पर निलंबन की गाज गिर गयी. पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार केनिरीक्षण के दौरान आइजी ने तैनात आर-मॉरर चन्द्रकांत मिश्र की लापरवाही व अन्य गडबड़ी को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया. खगड़िया : भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुशील खोपड़े ने बुधवार को खगड़िया पुलिस लाइन सहित […]

आइजी के निरीक्षण के दौरान जिले में एक पुलिसकर्मी पर निलंबन की गाज गिर गयी. पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार केनिरीक्षण के दौरान आइजी ने तैनात आर-मॉरर चन्द्रकांत मिश्र की लापरवाही व अन्य गडबड़ी को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.
खगड़िया : भागलपुर प्रक्षेत्र के आइजी सुशील खोपड़े ने बुधवार को खगड़िया पुलिस लाइन सहित अन्य कार्यालयों का निरीक्षण किया. इस दौरान पुलिस लाइन स्थित शस्त्रागार में तैनात आर-मॉरर चन्द्रकांत मिश्र की लापरवाही व अन्य गडबड़ी को देखते हुए उन्हें निलंबित कर दिया.
आइजी ने बताया कि आर मॉरर को हथियार से संबंधित जानकारी तक नहीं थी. साथ ही अन्य गड़बड़ी पकड़े जाने पर आर मॉरर चन्द्रकांत मिश्र को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में बैंक डकैती सहित राशि लूट की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए खगड़िया पुलिस को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है. साथ ही बैंकों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए आसपास के इलाकों व राशि को एक जगह से दूसरी जगह ले जाये जाने के दौरान सुरक्षा उपलब्ध करवाने को कहा गया है. इसके अलावा बैंक अधिकारी से संवाद स्थापित कर बैंक की सुरक्षा फूलप्रुफ बनाने का निर्देश एसपी को दिया गया है.
आइजी ने बताया कि खगड़िया जिले में दर्ज केस के अनुसंधान की स्थिति संतोषजनक है. होली त्योहार को देखते हुए सामाजिक सद्भाव बनाये रखने के लिये आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया है.
इसके साथ ही होली में शराब तस्करों व पियक्कड़ों की धरपकड़ के लिए स्पशेल ड्राइव चलाने को कहा गया है. इससे पहले आइजी ने खगड़िया पहुंचने के बाद एसपी कार्यालय, पुलिस लाइन कार्यालय सहित विभिन्न अभिलेखों की जांच की.
खगड़िया पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान शस्त्रागार में तैनात आर-मॉरर की लापरवाही व गड़बड़ी उजागर होने के बाद उसे निलंबित कर दिया गया है. होली को देखते हुए पियक्कड़ों व शराब तस्करों की धरपकड़ के लिए स्पेशल ड्राइव चलाया जायेगा. बैंक डकैती की बढती घटनाओं को देखते हुए बैंकों की सुरक्षा दुरुस्त करने को कहा गया है. इसके साथ ही बैंक अधिकारी से संवाद स्थापित कर कदम उठाये जा रहे हैं.
सुशील खोपड़े, आइजी, भागलपुर प्रक्षेत्र.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें