रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 मार्च से आरंभ हो रहे तीसरे टेस्ट मैच के लिए दर्शक कल से यानी शुक्रवार से टिकट खरीद सकते हैं. टिकटों के मूल्य अलग-अलग रखे गये हैं. इसके अलावा रांची व आसपास के स्कूलों के लिए पास भी बांटे जा रहे हैं. पास आज से स्टेडियम मे बांटे जाएंगे.
गुरुवार को सबसे पहले रांची व आसपास के स्कूलों के लिए पास बांटे जायेंगे. ये पास स्टेडियम के नॉर्थ पवेलियन के एन 5 गेट पर सुबह 10 बजे से बांटे जायेंगे. जेएससीए ने स्कूल के प्रिसिपलों से स्वयं उपस्थित होकर या अपने प्रतिनिधि (स्कूल के लेटरहेड पर अनुरोध पत्र के साथ) को भेज कर पास प्राप्त करने को कहा है.
वहीं जेएससीए से रजिस्टर्ड क्लब, टीम व अकादमी के लिए भी गुरुवार को ही पास बांटे जायेंगे. इन क्लबों, टीमों व अकादमियों के अध्यक्ष या सचिव 9835139391/9835341700/9835352911 या 9934313266 पर संपर्क कर सकते हैं.
* सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिकेंगे टिकट
जेएससीए स्टेडियम में 16 से 20 मार्च तक होनेवाले भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के तीसरे मैच के लिए शुक्रवार से टिकट मिलने लगेंगे. इसके लिए स्टेडियम के पश्चिम गेट पर काउंटर बनाये गये हैं, जहां से दर्शक सुबह 10 से शाम चार बजे तक टिकट खरीद सकेंगे.
* टिकटों के मूल्य इस प्रकार रखे गये हैं
– विंग ए
अपर टीयर 250
लोअर टीयर 400
– विंग बी
अपर टीयर 300
लोअर टीयर 500
– विंग सी
अपर टीयर 250
लोअर टीयर 400
– विंग डी
लोअर टीयर 500
स्पाइस बॉक्स 400
– नॉर्थ पवेलियन
प्रीमियम टैरस 700
प्रेसीडेंट एनक्लोजर्स 2000
हॉस्पीटैलिटी बॉक्स 1500
कॉरपोरेट बॉक्स 1200
– साउथ पवेलियन
डोनर्स एनक्लोजर्स 600
कॉरपोरेट सलोन 1500
लक्जरी पार्लर 2500