11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में और 18 हजार शिक्षकों की होगी बहाली

पालोजोरी : पालोजोरी के फार्मनावाडीह स्थित प्रोजनी उद्यान परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने मॉडल डिग्री कॉलेज व उद्यान प्रशिक्षण केंद्र का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. मॉडल कॉलेज का निर्माण 10 करोड़ की लागत से जबकि उद्यान प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण तीन […]

पालोजोरी : पालोजोरी के फार्मनावाडीह स्थित प्रोजनी उद्यान परिसर में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव व कृषि मंत्री रणधीर कुमार सिंह ने मॉडल डिग्री कॉलेज व उद्यान प्रशिक्षण केंद्र का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया. मॉडल कॉलेज का निर्माण 10 करोड़ की लागत से जबकि उद्यान प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण तीन करोड़ की लागत से होगा. शिलान्यास के बाद प्रेस से बातचीत में शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि झारखंड को शिक्षा हब बनाने की दिशा में सरकार ने कवायद तेज कर दी है.

गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है. पूर्व में ही 16 हजार शिक्षकों की बहाली हो चुकी है. अब 18 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया चल रही है. उन्होंने कहा कि बच्चे सिर्फ डिग्री नहीं लें बल्कि तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार सृजन कर बेहतर भविष्य का निर्माण करेंगे.

एनसीइआरटी की किताबों का होगा केंद्रीकृत वितरण : स्कूलों में एनसीइआरटी की पुस्तकों को लागू करने की प्रक्रिया भी शुरू की गयी है. लेकिन संताल परगना में एक भी डिपो के नहीं रहने के सवाल पर कहा कि यह अभी प्रारंभिक चरण में है. जो परेशानियां आती हैं उसे दूर किया जा रहा है. वहीं एक सवाल पर कहा कि होली के बाद टेट का परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा. वहीं शिक्षक नियुक्ति मामले में फिर से काउंसेलिंग पर कहा कि इसको लेकर विभागीय स्तर पर निर्देश दिये गये हैं.
कुछ खमियां रह जाती है तो उसे सुधार कर लिया जाएगा. वहीं महिलाओं व युवाओं के लिए कौशल विकास की योजनाएं चलाई जा रही है. कई प्राइवेट यूनिवर्सिटी को भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए यहां लाया गया है.
पारा शिक्षकों की बेहतरी के लिए सरकार गंभीर: मंत्री ने कहा : शिक्षा मंत्री ने कहा कि वे मानती हैं कि पारा शिक्षकों को कम मानदेय मिलता है. ऐसे में जल्द ही पारा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर आने वाली है. पारा शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि के साथ-साथ उनकी बेहतरी के लिए राज्य सरकार काफी गंभीर है. पारा शिक्षकों को लगातार 10 प्रतिशत की मानदेय वृद्धि दी जा रही है. आगे भी बेहतरी के लिए सरकार काफी कुछ करेेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें