19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधार पर केंद्र के नये फैसले पर यू-टर्न, पंचायत मंत्री ने किया स्वागत

कोलकाता. पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने मिड-डे मील योजना पर केंद्र के नये फैसले का स्वागत किया है. देश भर में हुए जबरदस्त विरोध के बाद अपने फैसले को बदलते हुए अब केंद्र ने कहा है कि ऐसे बच्चों को मिड-डे मील योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जायेगा, जिनके पास […]

कोलकाता. पंचायत व ग्रामीण विकास मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने मिड-डे मील योजना पर केंद्र के नये फैसले का स्वागत किया है. देश भर में हुए जबरदस्त विरोध के बाद अपने फैसले को बदलते हुए अब केंद्र ने कहा है कि ऐसे बच्चों को मिड-डे मील योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जायेगा, जिनके पास आधार कार्ड नहीं है.

बुधवार को पंचायत व ग्रामीण विकास विभाग की ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री मुखर्जी ने कहा कि फैसला लेने में देर के बावजूद ऐसा लगता है कि केंद्र को आखिर सदबुद्धि आ गयी है. गौरतलब है कि अपने नये फैसले में केंद्र ने कहा है कि जब तक लाभार्थी बच्चों का आधार नंबर जारी नहीं हो जाता, तब तक उन्हें कुछ खास सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं किया जायेगा. मिड-डे मील योजना और समेकित बाल विकास योजना के मामले में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों से कहा गया कि वे लाभार्थी बच्चों से आधार नंबर लें और यदि किसी बच्चे के पास आधार नंबर नहीं हो, तो स्कूल या आइसीडीसी कर्मी को बच्चे को पंजीकरण सुविधाएं मुहैया करानी होंगी. और जब तक आधार नंबर जारी नहीं कर दिया जाये, तब तक लाभ जारी रहेगा.

श्री मुखर्जी ने कहा कि यह अच्छा है कि मिड-डे मील के लिए आधार को अनिवार्य किये जाने का फैसला वापस ले लिया गया है. स्कूल जानेवाले बच्चों से खाना नहीं छीना जाना चाहिए.

इससे पहले, केंद्र के इस फैसले का जोरदार विरोध करते हुए शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा था कि क्या अब नवजात शिशुआें को आधार कार्ड की जरूरत पड़ेगी. मिड-डे मील आैर आइसीडीएस के लिए आधार कार्ड? खौफनाक. 100 दिनों के रोजगार को भी नहीं बख्शा गया. गरीबों, दलितों व बच्चों की मदद करने के बजाय उनके अधिकार क्यों छीने जा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें