13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं बंद होगा आनंदलोक अस्पताल

कोलकाता. आनंदलोक अस्पताल की सभी शाखाओं में गुरुवार सुबह से चिकित्सा व्यवस्था सामान्य हो जायेगी. यह जानकारी आनंदलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ के दी. वह गुरुवार को सॉल्टलेक के करुणामई में स्थित आनंदलोक अस्पताल की मुख्य शाखा में आयोजित एक संवाददाता में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि मेरे जिंदा रहते अस्पताल बंद नहीं […]

कोलकाता. आनंदलोक अस्पताल की सभी शाखाओं में गुरुवार सुबह से चिकित्सा व्यवस्था सामान्य हो जायेगी. यह जानकारी आनंदलोक के संस्थापक देव कुमार सराफ के दी. वह गुरुवार को सॉल्टलेक के करुणामई में स्थित आनंदलोक अस्पताल की मुख्य शाखा में आयोजित एक संवाददाता में बोल रहे थे.

उन्होंने कहा कि मेरे जिंदा रहते अस्पताल बंद नहीं होगा. कर्मियों के बकाया पीएफ भुगतान के लिए अस्पताल प्रबंधन को एक लाख 87 हजार 770 रुपया डोनेशन मिलेगा. विधाननगर के मेयर सब्यसाची दत्ता से व्यक्तिगत मदद का आश्वासन मिलने के बाद अस्पताल को फिर से चालू करने का निर्णय लिया गया है. श्री सराफ ने बताया कि 2009 से 2016 के बीच अस्पताल प्रबंधन की ओर से पीएफ भुगतान विलंब से किया जा रहा था.

करीब नौै लाख 258 रुपया पीएफ बकाया था. उक्त राशि पीएफ विभाग ने मंगलवार को अस्पताल के बैंक अकाउंट से काट ली. एक बार में इतनी बड़ी रकम की निकासी से हमारी स्थिति खस्ता हो गयी. विवाद सुलझाने के लिए पीएफ विभाग से संपर्क भी किया गया. मंगलवार को चेक से दो लाख और शेष राशि हर माह 50 हजार रुपये के इंस्टॉलमेंट पर देने का प्रस्ताव दिया, जिसे विभाग ने खारिज कर दिया. भविष्य निधि संगठन ने इससे पहले करीब 17 लाख रुपये काट लिये थे. श्री सराफ ने कहा : हम डोनेशन से अस्पताल चलाते हैं. डोनेशन मिलने के बाद ही कर्मियों के वेतन का भुगतान करते हैं. इस कारण वेतन भुगतान में विलंब होता है. इस कारण पीएफ जमा करने में भी देर हो जाती है. यह समस्या आगे भी हो सकती है और पीएफ विभाग फिर दबाव बना सकता है. इसलिए इस मसले में राज्य सरकार को हस्तक्षेप करना चाहिए. मौके पर उपस्थित विधान नगर के मेयर ने अस्पताल को व्यक्तिगत रूप से मदद का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें