यह बातें मुख्य आयकर आयुक्त केएल माहेश्वरी ने बुधवार को चेंबर भवन में कहीं. श्री माहेश्वरी झारखंड चेंबर के साथ आयोजित बैठक में बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आयकर विभाग में अधिकारियों की कमी जल्द दूर की जायेगी. सभी विभाग के आयुक्तों को झारखंड में ही पदस्थापित किये जाने का प्रयास किया जायेगा.
राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि आयकर दाता विभाग एवं सरकार के बीच एक समन्वय की कड़ी स्थापित करने के लिए कदम उठायेंगे. झारखंड चेंबर के अध्यक्ष विनय अग्रवाल ने आयकर विभाग से संबंधित व्यवसायियों की समस्याओं को लेकर ध्यान आकृष्ट कराया. साथ ही ज्ञापन भी सौंपा. बैठक में आरके सरावगी, जगमोहन पोद्दार, ओमप्रकाश अग्रवाल, पवन शर्मा, सज्जन सर्राफ, अर्जुन जालान, महेंद्र चौधरी, अंचल किंगर, आरके गाड़ोदिया, मनीष सर्राफ, भोला प्रसाद सिन्हा, कुणाल अजमानी, राहुल मारू, रंजीत गाड़ोदिया, सुरेश साबू, महेंद्र जैन, विजय वर्मा, किशन अग्रवाल, राम बांगड़ आदि उपस्थित थे.