Advertisement
कमेटी गठित नहीं करने पर होगी कार्रवाई
बारुण : नवीनगर के विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र सिंह ने विधानसभा में हाइस्कूलों में कमेटी के गठन का मुद्दा उठाया है. श्री सिंह ने बताया कि नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में उच्च विद्यालयों की संख्या 17 है. इसमें चार उच्च विद्यालयों में ही समिति का गठन प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया है. शेष […]
बारुण : नवीनगर के विधानसभा क्षेत्र के विधायक वीरेंद्र सिंह ने विधानसभा में हाइस्कूलों में कमेटी के गठन का मुद्दा उठाया है. श्री सिंह ने बताया कि नवीनगर विधानसभा क्षेत्र में उच्च विद्यालयों की संख्या 17 है. इसमें चार उच्च विद्यालयों में ही समिति का गठन प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा किया गया है. शेष 13 उच्च विद्यालयों में समिति का गठन नहीं किया गया है, जबकि सरकार द्वारा इसके लिए स्पष्ट आदेश दिया गया था. उन्होंने मंत्री से कहा कि वैसे विद्यालयों के प्रधानाध्यापक और प्रभारी प्रधानाध्यापक पर क्या कार्रवाई होगी, जो समिति का गठन किये बगैर ही विकास फंड खर्च कर दिये हैं.
इस सवाल पर विधानसभा के सभी विधायकों ने खड़े होकर समर्थन किया. शिक्षा विभाग के संबंधित मंत्री ने प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि जिस विद्यालय में समिति गठन अब तक विद्यालयों में नहीं हुआ है, उन पर कार्रवाई की जायेगी. जिस प्रभारी प्रधानाध्यापक व प्रधानाध्यापक ने समिति का गठन किये बगैर विकास फंड में रहे पैसों को खर्च किया है, उन सभी पर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया जायेगा. साथ ही, कला संस्कृति व युवा विभाग संबंधित मंत्री से नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के अंकोरहा पंचायत के ग्राम सिमरा में उचितमान और ग्राम अंजनिया में खेल मैदान का घेराबंदी करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement