19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलमच्चो पुल: भारी वाहनों की रोक से एनएच 32 पर सन्नाटा, बढ़ती जा रही पुल की दरार

चास : तेलमच्चो पुल पर धनबाद की ओर से आने पर एक नंबर पीलर से तीन नंबर पीलर तक पुल पर तीन दरारें हैं. इसमें एक दरार का आकार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए एनएचआइ के तकनीकी दल ने पुल के दरार वाले क्षेत्र में बेरिकेडिंग करा दिया है. प्रशासन ने पुल के […]

चास : तेलमच्चो पुल पर धनबाद की ओर से आने पर एक नंबर पीलर से तीन नंबर पीलर तक पुल पर तीन दरारें हैं. इसमें एक दरार का आकार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए एनएचआइ के तकनीकी दल ने पुल के दरार वाले क्षेत्र में बेरिकेडिंग करा दिया है. प्रशासन ने पुल के दोनों छोर पर बेरिकेडिंग कर दी है. वन-वे कर छोटे वाहनों की आवाजाही फिलहाल जारी है. फिलहाल भारी वाहनों का परिचालन चंदनकियारी और चंद्रपुरा के रास्ते हो रहा है.
प्रतिदिन 40 लाख कारोबार प्रभावित : पुल पर भारी वाहनों के गुजरने पर लगी रोक के कारण इस क्षेत्र का कारोबार प्रभावित हो गया है. क्षेत्र के विभिन्न तरह के कारोबारियों को प्रतिदिन 40 लाख रुपये घाटा होने का अनुमान है. धनबाद जिले के लोहापट्टी, डुमरा, दुगदा, नावागढ़, पीपराटांड़, महुदा मोड़, सिगड़ा सहित अन्य कई जगहों से प्रतिदिन तीन-चार सौ ट्रेक्टर ईंटें चास-बोकारो भेजी जाती थी. निमियाघाट और बलियापुर से प्रतिदिन दो-तीन सौ ट्रक गिट्टी इसी रास्ते से होकर चास-बोकारो में लाया जाता था.
होटल व अन्य व्यवसाय प्रभावित : तेलमच्चो पुल के पास एक दर्जन छोटे व बड़े लाइन होटल चलते हैं. भारी वाहनों का परिचालन बंद होने से लाइन होटल सहित पेट्रोल पंप प्रभावित है. एक होटल संचालक ने बताया कि अधिकांश लाइन होटल में तीस से चालीस प्लेट तक चावल की बिक्री हो जाती है. लेकिन मंगलवार को पांच-10 प्लेट चावल की भी बिक्री नहीं हुई. ऐसा रहा तो होटल बंद करना होगा.
पांच सौ मजदूरों का छिन गया रोजगार : धनबाद जिले के बाघमारा प्रखंड के कई गांवों को करीब पांच सौ मजदूर प्रतिदिन मजदूरी करने के लिए चास- बोकारो आते हैं. ये सभी इस रोड पर चलने वाली बसों से आना-जाना करते थे. दो दिनों से बसें नहीं चलने से मजदूर नहीं आ पा रहे हैं.
स्कूल नहीं जा पा रहे हैं कई विद्यार्थी : महुदा डीएवी और रवि महतो स्मारक उवि में चास प्रखंड क्षेत्र के करीब 60 विद्यार्थी पढ़ते हैं और ये सभी स्कूल बस से आते-जाते हैं. लेकिन दाे दिनों में अधिकतर विद्यार्थी स्कूल नहीं जा सके हैं.
डेड पुल से होकर गुजर रहे हैं ट्रैक्टर
तेलमच्चो पुल के बगल में डेड घोषित पुराने पुल से होकर फिलहाल बाघमारा प्रखंड क्षेत्र से कई ट्रैक्टर ईंट आदि लेकर आ रहे हैं. अंगरेजों के समय में बने इस पुल को एनएच ने काफी पहले डेड घोषित कर दिया गया था. इस पुल की स्थिति काफी खराब है. इस दिशा में धनबाद व बोकारो जिला प्रशासन गंभीर नहीं हुआ तो कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें