बोकारो: सेक्टर 12 स्थित पेंटाकॉस्टल स्कूल व पुलिस लाइन के बीच सड़क पर सोमवार की रात पिस्तौल का भय दिखा कर एबाउट कंपनी के सेल्स मैन से दो अपराधियों ने 10 हजार रुपये की छीन लिये. सेल्स मैन ने यदुवंश नगर स्थित एबाउट कंपनी के स्थानीय डीलर सुभाष चंद्र अग्रवाल को घटना के बारे में बताया. श्री अग्रवाल ने मंगलवार को घटना की सूचना बीएस सिटी थाना में दी. बताया कि कंपनी परचून का सामान बेचती है. नावाडीह निवासी मिथिलेश प्रसाद सिन्हा व चास मु. थाना क्षेत्र के सियालगजरा निवासी सुखेस ख्वास सेल्समैन हैं. सोमवार शाम करीब सात बजे दोनों सेल्समैन माल की सप्लाई कर झोंपड़ी कॉलोनी से चास लौट रहे थे.
टेंपो मिथिलेश चला रहा था. पेंटाकॉस्टल स्कूल के पास बिना नंबर की काले रंग के पल्सर बाइक पर सवार दो बदमाशों ने टेंपो को ओवरटेक कर कहा कि वह धक्का मार कर भाग रहा है. टेंपो रोकने को कहा. चालक ने टेंपो नहीं रोका तो ओवर टेक कर बाइक टेंपो के आगे खड़ी कर दी. बाइक चालक हेलमेट पहने हुए था और पीछे बैठा बदमाश मुंह बांधे हुए था.
पीछे बैठा बदमाश नीचे उतरा और टेंपो के गेट के पास जाकर पिस्तौल निकाल कर चालक पर सटा दिया. गोली मारने की धमकी देकर सुखेस ख्वास के पास से कलेक्शन का लगभग 10 हजार रुपया ले लिया. इसके बाद दोनों बदमाश बाइक से उकरीद की तरफ भाग गये. इस मामले में बीएस सिटी थानेदार मदन मोहन प्रसाद सिन्हा का कहना है कि घटना के बाद अगर पीड़ित ने तुरंत इसकी सूचना दी होती तो वायरलेस पर मैसेज भेज कर बदमाशों को पकड़ा जा सकता था.
27 फरवरी को हुई थी 13 हजार की छिनतई : मालूम हो कि 27 फरवरी को दुग्गल गेट के पास हॉर्लिक्स कंपनी का टेंपो चलाने वाले चालक से शाम के समय बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखा कर लगभग 13 हजार रुपया छीन लिया था. इस घटना में भी बदमाश काले रंग की पल्सर बाइक से आये थे.
युवती के अपहरण का मामला दर्ज
माराफारी थाना में एक युवती के अपहरण का मामला मंगलवार को दर्ज कराया गया है. इसमें आजाद नगर, भागलपुर मोहल्ला निवासी मो. वहीबुद्यीन को अभियुक्त बनाया गया है. युवती के भाई ने बताया कि बहला कर उसकी बहन का अपहरण वहीबुद्यीन ने चार मार्च को कर लिया है. घर से कई जेवरात व नगदी भी गायब है.