23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

66 अभ्यर्थियों ने किया योगदान, दस अभ्यर्थी नहीं दिखा पाये मूल शैक्षणिक प्रमाण-पत्र

धनबाद: ग्रामीण विकास विभाग में कनीय अभियंता एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर योगदान देने आये 76 में से 10 अभ्यर्थी आेरिजनल प्रमाण-पत्र नहीं दिखा पाये. जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी शाम में लेकर आये उनका स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पंचायत एवं प्रखंडों में योगदान देने […]

धनबाद: ग्रामीण विकास विभाग में कनीय अभियंता एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर योगदान देने आये 76 में से 10 अभ्यर्थी आेरिजनल प्रमाण-पत्र नहीं दिखा पाये. जिला पंचायती राज पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि कुछ अभ्यर्थी शाम में लेकर आये उनका स्वीकार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि पंचायत एवं प्रखंडों में योगदान देने की मंगलवार को अंतिम तिथि थी. कनीय अभियंता के लिए 16 एवं कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए कुल 60 लोगों को योगदान देने के लिए बुलाया गया था. मौके पर अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी थी.
मिला सात दिन का समय : इधर उप विकास आयुक्त गणेश कुमार ने बताया कि जो लोग अपना ओरिजनल प्रमाण-पत्र नहीं दिखा पाये हैं, उन्हें सात दिनों का समय दिया जायेगा. उसके बाद उनका नाम चयन सूची से हटा कर प्रतीक्षा सूची वाले को वरीयता के आधार योगदान दिलाया जायेगा.
डीआरडीए में आज जुटेंगे तीन प्रखंडों के मुखिया
डीआरडीए सभागार में बुधवार को धनबाद, बलियापुर एवं गोविंदपुर के मुखिया जुटेंगे. यहां प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ शक्ति 2017 कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखेंगे. बाकी के सभी प्रखंड कार्यालयों के पंचायत सचिवालयों में भी इसका सीधा प्रसारण किया जायेगा. यह जानकारी डीपीआरओ प्रमोद कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें