टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो (जेएच01बीएम-3627) के परखच्चे उड़ गये. पुलिस के अनुसार उक्त बोलेरो डकरा निवासी रीमा देवी (पति सुधीर कुमार सिंह) के नाम से रजिस्टर्ड है. बताया जा रहा है कि बोलेरो रांची से खलारी की अोर जा रहा था. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया.
Advertisement
ट्रक से टकराया बोलेरो, दो की मौत
मांडर. ब्रांबे के निकट एनएच-75 पर एक बोलेरो सड़क किनारे खड़े 10 चक्का ट्रक से जा टकराया. जिससे उस पर सवार तीन साल की बच्ची व एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं चालक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रातू के अस्पताल में भेजा गया है. घटना मंगलवार शाम करीब आठ […]
मांडर. ब्रांबे के निकट एनएच-75 पर एक बोलेरो सड़क किनारे खड़े 10 चक्का ट्रक से जा टकराया. जिससे उस पर सवार तीन साल की बच्ची व एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं चालक घायल हो गया. उसे इलाज के लिए रातू के अस्पताल में भेजा गया है. घटना मंगलवार शाम करीब आठ बजे की है. हादसे में मृत लोगों की पहचान नहीं हो पायी है.
कंटेनर ने महिला को कुचला : मेसरा. बीआइटी अोपी क्षेत्र के विकास चौक के पास रांची-हजारीबाग रोड पर मंगलवार की शाम कंटेनर की चपेट में आने से बाजो देवी (50) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है. बाजो देवी सिकिदिरी थाना क्षेत्र के आगरटोली गांव की रहनेवाली थी. वह मजदूरी कर घर जाने के लिए रोड पार कर रही थी. उसी दौरान तेज रफ्तार कंटेनर ने उसे चपेट में ले लिया. घटना के विरोध में लोगों ने थोड़ी देर के लिए रोड जाम कर दिया. बाद में पुलिस इंस्पेक्टर दयानंद प्रसाद ने सामाजिक सुरक्षा के तहत मृतक के पुत्र संजय करमाली को तीन हजार रुपये दिये. साथ ही कागजी कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय से 15 हजार रुपये दिलाने का आश्वासन दिया. इस संबंध में बीआइटी थाना में मामला दर्ज कराया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement