13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एचइसी को “519 करोड़ का लोन देगा स्टेट बैंक

रांची. एचइसी के आधुनिकीकरण और पुनरुद्धार योजना के लिए एसबीआइ लोन देगा. एचइसी और एसबीआइ के अधिकारियों के बीच लोन को लेकर पिछले दिनों बातचीत हुई थी. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एसबीआइ एचइसी को जमीन के एवज पर लोन देने को सहमत हो गया है. लोन की राशि करीब 519 करोड़ रुपये है. […]

रांची. एचइसी के आधुनिकीकरण और पुनरुद्धार योजना के लिए एसबीआइ लोन देगा. एचइसी और एसबीआइ के अधिकारियों के बीच लोन को लेकर पिछले दिनों बातचीत हुई थी. एचइसी के अधिकारी ने बताया कि एसबीआइ एचइसी को जमीन के एवज पर लोन देने को सहमत हो गया है. लोन की राशि करीब 519 करोड़ रुपये है.

इसके अलावा राज्य सरकार भी जमीन के एवज में करीब 743 करोड़ रुपये देगी. हालांकि, राज्य सरकार ने पूर्व में ही 100 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि का भुगतान एचइसी काे कर दिया है. शेष 643 करोड़ रुपये जमीन हस्तांतरित करने के बाद एचइसी को मिलेंगे. गौरतलब है कि एचइसी के आधुनिकीकरण अौर पुनरुद्धार के लिए डीपीआर मेकन ने बनाया था.

नई दिल्ली में पिछले दिनों नीति आयोग के सदस्य वीके शास्वत ने पीएमओ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पीएस एन मिश्रा के समक्ष एचइसी के पक्ष में प्रेजेंटेशन दिया था. एचइसी के पुनरुद्धार एवं आधुनिकीरण योजना करीब 2200 करोड़ रुपये की है. इसमें आधुनिकीकरण की योजना करीब 1250 करोड़ रुपये एवं पुनरुद्धार योजना करीब एक हजार करोड़ रुपये की है. योजना वर्तमान में पीएमओ के पास विचाराधीन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें