Advertisement
नौबतपुर में बस पलटी डेढ़ दर्जन लोग जख्मी
नौबतपुर : नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 98 पर दरियापुर-चैनपुरा के समीप मंगलवार की शाम चार बजे के आसपास एक बड़ा हादसा होते -होते बचा. पटना से पालीगंज जा रही कमला रोडवेज नामक यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्रियों […]
नौबतपुर : नौबतपुर-बिक्रम मुख्य मार्ग राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 98 पर दरियापुर-चैनपुरा के समीप मंगलवार की शाम चार बजे के आसपास एक बड़ा हादसा होते -होते बचा. पटना से पालीगंज जा रही कमला रोडवेज नामक यात्रियों से खचाखच भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गयी. हादसे में डेढ़ दर्जन से ज्यादा यात्रियों को मामूली रूप से चोटें आयीं, जिनका इलाज नौबतपुर और बिक्रम के अस्पतालों में कराया गया. इस हादसे में किसी के हाथ में , तो किसी के पांव में, तो किसी के सिर में चोट है. बस पर सर्वाधिक मैट्रिक के परीक्षार्थी सवार थे. मामूली रूप से जख्मी लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि चैनपुरा-दरियापुर के समीप निर्माणाधीन एनएच में पुल बनने के कारण बगल से डायवर्सन बनाया गया है, जिसे क्राॅस करते वक्त मिट्टी खिसक गयी और देखते -देखते बस गड्ढे में पलट गयी. आसपास के ग्रामीण दौड़ पड़े और बस का शीशा तोड़ यात्रियों को निकाला . मझौली बिक्रम का जीतू और प्रद्युमन, काब का राकेश, अहियापुर का सुजीत और अनीस समेत डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री जख्मी हुए.
फतुहा : फोरलेन के भिखुआ के पास मंगलवार की देर रात अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को रौंद डाला, जिससे एक युवक की मौत हो गयी. साथ ही दूसरा युवक घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार फतुहा से मंगलवार की रात रायपुरा फतुहा निवासी रामजन्म राय के पुत्र मंयक राज (25 ) के साथ मसौढ़ी निवासी एक युवक अभिषेक (22 ) फतुहा में एक पार्टी में शामिल हो बाइक से पटना जा रहा था. इस दौरान फतुहा के भिखुआ के पास अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गया.
मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस ने इलाज के लिए फतुहा सरकारी अस्पताल में भरती कराया. जहां डॉक्टरों ने अभिषेक को मृत घोषित कर दिया. वहीं मंयक राज को गंभीर हालात मे पटना भेजा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement