22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धर के श्याम जी का नाम हम तो श्याम जी की नगरिया चले

नगर में आयोजित हुई श्याम बाबा की निशान शोभायात्रा सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त हुए शामिल बेतिया : श्री श्याम बाबा फाल्गुन महोत्सव 2017 का शानदार तरीके से आगाज िकया गया ़ श्री श्याम परिवार के गुलजारीलाल सिकारिया ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल एकादशी के दिन श्याम बाबा ने शीश का दान दिया था. […]

नगर में आयोजित हुई श्याम बाबा की निशान शोभायात्रा

सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त हुए शामिल
बेतिया : श्री श्याम बाबा फाल्गुन महोत्सव 2017 का शानदार तरीके से आगाज िकया गया ़ श्री श्याम परिवार के गुलजारीलाल सिकारिया ने बताया कि फाल्गुन शुक्ल एकादशी के दिन श्याम बाबा ने शीश का दान दिया था. इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष फाल्गुन महीने में इस महोत्सव का आयोजन किया जाता है.
धन्य ढंढारो देश है खाटू नगर सुजान, अनुपम छवि मेरे श्याम की दर्शन से कल्याण, श्याम-श्याम तो मैं रटु श्याम है जीवन प्राण, श्याम भक्त जग में बड़ा, उनको करूं प्रणाम. हाथ जोड़ विनती करूं, सुनियो चित्त लगाए, दास आ गयो शरण में, रखियो म्हारी लाज. चढ़वा दे बाबा श्याम निशान म्हारो चढ़वा दे, लेकर हाथों में निशान घर के श्याम जी का नाम, हम तो श्याम जी की नगरिया चलें. हमको भी दीदार तुम्हारा हो तुमको भी दीदार हमारा हो, इस बार के फागुन मेले में बस एक निशान हमारा हो.
… जैसे भजनों के साथ मंगलवार की शाम नगर की सड़के श्याम बाबा के निशान और अबीर गुलाल से पटी दिखी. इस वर्ष भी स्थानीय लाल बाजार स्थित श्याम बाबा मंदिर में यह आयोजन किया गया है. जिसमें प्रथम चरण में निशान शोभा यात्रा निकाली गई. इसमें 250 महिलाएं व पुरुष तथा बच्चे हाथों में श्याम बाबा का निशान लेकर शामिल हुए. इसके पश्चात बुधवार को एकादशी की ज्योति व भजन संकीर्तन संध्या 8 बजे के बाद आयोजित की गई है जो गुरुवार को दोपहर के 12 बजे तक जलेगी. कई भक्त पहुंचे : निशान शोभायात्रा नगर के जोड़ा शिवालय मंदिर से निकल तीन मूर्ति चौक, सोआ बाबू चौक होते हुए वापस पंचायती मंदिर में समाप्त हुई. इस दौरान दिनेश शर्मा, विशाल चौधरी, विनय शर्मा, शंकर नाई, अनूप टेकरीवाल, विवेक सिकारिया, केशव शर्मा, दिनेश सिंघानिया, रेनू पोद्दार, आभा गोयल, मनीषा चौधरी के साथ-साथ सैकड़ों की संख्या में श्याम भक्त मौजूद रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें