25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एडीबी बैंक के सीसीटीवी से मिले अहम सुराग

मोतिहारी : शहर के मिस्कौट मोहल्ला निवासी शिक्षक समरेश कर्मकार हत्या कांड में पुलिस ने मंगलवार को एडीबी बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंघाला. उसमें एक संदिग्ध अल्टो कार फुटेज मिला है. तीन मार्च की रात करीब 8:30 बजे एडीबी बैंक के पास से शिक्षक का शव बरामद हुआ था. एडीबी बैंक के सीसीटीवी फुटेज […]

मोतिहारी : शहर के मिस्कौट मोहल्ला निवासी शिक्षक समरेश कर्मकार हत्या कांड में पुलिस ने मंगलवार को एडीबी बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंघाला. उसमें एक संदिग्ध अल्टो कार फुटेज मिला है. तीन मार्च की रात करीब 8:30 बजे एडीबी बैंक के पास से शिक्षक का शव बरामद हुआ था. एडीबी बैंक के सीसीटीवी फुटेज में तीन मार्च की रात ठीक 8:20 से 8:35 बजे के बीच एक संदिग्ध अल्टो कार घटना स्थल की तरफ जाते व फिर पांच मिनट के अंदर वापस लौटते दिखी है.

पुलिस को शक है कि शिक्षक की हत्या किसी दुसरी जगह कर उसी अल्टो कार से लाकर बैंक के बगल में फेंका गया है.पुलिस को यह भी शक है कि अल्टो कार में ही चाकू गोद शिक्षक की हत्या की गयी है.नगर इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया की संदिग्ध अल्टो की तलाश शुरू कर दी गयी है. हत्या के मूल कारणों तक पहुंचने के लिए फिलहाल दो एंगल पर अनुसंधान किया जा रहा है. अनुसंधान का पहला एंगल शिक्षक का प्रेम-प्रसंग है, जबकि दुसरा जमीनी विवाद भी सामने आ रहा है. उसकी हत्या इन्हीं दो कारणों के बीच उलझी हुई है. इंस्पेक्टर ने बताया कि बहुत जल्द हत्या के कारणों का पता लगा लिया जायेगा. अनुसंधानकर्ता धर्मजीत महतो को कई आवश्यक बिंदुओं पर जांच पड़ताल का निर्देश दिया गया है. बताते चले कि समरेश एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक था. उसी स्कूल की शिक्षका बलुआ टाल निवासी इशरत जबी से उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था. समरेश की बहन रितू कर्मकार ने उसकी हत्या का आरोप इशरत जबी पर लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस इशरत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है.

शिक्षक हत्याकांड
एक संदिग्ध अल्टो कार का फुटेज सीसीटीवी में है कैद
घटना स्थल की तरफ जाते व आते दिखी है अल्टो
उसी कार से शव लाकर फेंकने की आशंका
प्रेम-प्रसंग व जमीन विवाद एंगल पर जांच शुरू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें